बालू व्यापारी की गोली मारकर हत्या
वैशाली : रुस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को एक बालू व्यापारी को सिर में गोली मार दी गयी; जिससे व्यापारी की मृत्यु हो गयी। व्यापारी का शव घर के पीछे स्थित बथान में शुक्रवार की सुबह मिलने पर घटना के बारे में लोगों को जानकारी हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के रुस्तमपुर पंचपैरिया रामजतन राय के 36 वर्षीय पुत्र वासुदेव राय के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि रोज की तरह ही वासुदेव अपने घर के पीछे बने बथान में गुरुवार की रात भी सोने गए थे; परन्तु सुबह परिजनों ने देखा कि उनका शव खून से लथपथ हालत में बथान में पड़ा है। बताया जाता है कि घर से बथान दूर होने के कारण रात में गोली की आवाज नहीं सुनाई दी।
चुनाव को लेकर बैठक
वैशाली : लोकसभा चुनाव हेतु वरीय पुलिस पर्यवेक्षिका बी. संध्या ने आरक्षी अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो व पुलिस पदाधिकारियों के साथ वैशाली थाने में बैठक की। इस बैठक के बाद कई बूथों का निरीक्षण भी किया गया। वरीय पुलिस पर्यवेक्षिका बी संध्या के साथ मौजूद चार महिला प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारियों को थाना के संचालन से संबंधित जानकारी भी दी गयी। वरीय पुलिस पर्यवेक्षिका ने पदाधिकारियों के साथ राजकीय मध्य विद्यालय मानपुरा में मतदान केंद्र संख्या 86 का निरीक्षण किया, जहां 558 पुरुष तथा 475 महिला मतदाता हैं। स्थानीय मतदाताओं से सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली गयी कि कोई उन्हें डरा-धमका तो नहीं रहा है या मतदान केंद्र तक आने अथवा मतदान करने में कोई बाधा तो उत्पन्न नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि वे भयमुक्त माहौल में निर्भिक होकर मतदान करें, कोई भी परेशानी हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। आरक्षी अधीक्षक श्री ढिल्लों ने बताया कि वैशाली थाना क्षेत्र में 129 मतदान केंद्र बनाये गए हैं; जिनमें से 26 मतदान केंद्रों की पहचान नक्सल प्रभावित, 40 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 52 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 11 मतदान केंद्र सामान्य हैं। अतिसंवेदनशील तथा नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी। साथ ही सभी दंडाधिकारी को निर्देश दिया जा रहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के संपर्क में रहें।
(सुजीत सुमन)