पाटलीपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस में बिना रिजर्वेशन कीजिए यात्रा, नया कोच जुड़ा

0

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलीपुत्र-यशवंतपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 18 अक्टूबर से स्थायी रूप से साधारण श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जा रहा है। साधारण श्रेणी के लिए किसी आरक्षण की जरूरत नहीं होती। यात्रा के समय टिकट लीजिए और गाड़ी में बैठ जाइए।

कोचों का संयोजन निम्नलिखित तिथियों से प्रभावी हो गया है:

swatva

गाड़ी संख्या कहां से कब से
22351 पाटलीपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस में पाटलीपुत्र से 18.10.2019 से
22352 यशवंतपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में यशवंतपुर से 21.10.2019़ से

साधारण श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच संयोजन के पश्चात इस ट्रेन में अब वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातालुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण श्रेणी के 05 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच हो जायेंगे।

 

गया-कामाख्या एक्सप्रेस में 3-एसी के 03 कोच जुड़े

इसी तरह से गाड़ी संख्या 15620/15619 कामाख्या-गया-कामाख्या एक्सप्रेस में  02 मार्च 2020 से साधारण श्रेणी के 01 कोच हो हटाते हुए 3एसी के 03 कोच एवं स्लीपर श्रेणी के 02 कोच स्थायी रूप से जोड़े जायेंगे।
कोचों का संयोजन निम्नलिखित तिथियों से प्रभावी हो गया है:

गाड़ी संख्या            कहां से                                          कब से
15620     कामाख्या-गया एक्सप्रेस में कामाख्या से           02.03.2020 से
15619      गया-कामाख्या एक्सप्रेस में गया से                 03.03.2020 से

वर्तमान में इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातालुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 17 कोच हैं जबकि कोच संयोजन के पश्चात इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातालुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 03 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 21 कोच हो जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here