नवादा : बिहार में नवादा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत पौरा पंचायत की पूर्व मुखिया सोनी देवी व उनके पति पप्पू यादव को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें निगरानी विभाग की अदालत में पेशी के लिए पटना ले जाया गया है। उनपर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है।
बताया जाता है कि मुखिया दंपत्ति पर उनके कार्यकाल में पंचायत में कराए गए कई कार्यों को कागज पर ही संपन्न किया हुआ दिखा कर राशि की बंदरबाट करने व आय से अधिक संपत्ति बनाने की शिकायत ग्रामीणों ने निगरानी विभाग में दायर करायी थी। मामले की कई स्तर से जांच करवाई गयी जिसमें आरोपों की पुष्टि के बाद डीएम ने कार्रवाई की अनुसंशा निगरानी विभाग से की थी।
इस क्रम में आय का श्रोत बताने व अपनी सफाई पेश करने का अवसर मुखिया दंपत्ति को दिया गया था। लेकिन उन्होंने कोई जवाब दाखिल न कर चुप्पी साध रखी थी। लिहाजा उनके विरुद्ध न्यायालय ने स्थायी वारंट निर्गत कर दिया। इस क्रम में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर निगरानी कोर्ट के हवाले कर दिया है।