डोरीगंज : पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है फिर भी हमें अलग से यह दिवस मनाकर पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास का संकल्प लेने की आवश्यकता है उक्त बातें धार्मिक नगरी चिरान्द में रसिक शिरोमणि मंदिर के महंत मैथिली रमन सरन गंगा सरजू गोस्वामी के संगम तट पर वृक्षारोपण के दौरान श्रद्धालुओं से कही।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी का संकट झेल रहा है। यह संकट निश्चित रूप से पर्यावरण के साथ हुए छेड़छाड़ का नतीजा है। हम लगातार जंगल, पहाड़ को समाप्त करने लगे हैं जिसका नतीजा जल संकट, पर्यावरण संकट, नदी संकट तथा मानव के सामने अनेक तरह के संकट सामने आ रहे है।
उन्होंने कहा कि अगर हम समय रहते अपनी भूल को नहीं सुधारते हैं, तो वह दिन दूर नहीं की हमारा विनाश हो जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहां की हर मनुष्य को हर वर्ष कम से कम पांच वृक्ष लगाना चाहिए। कई लोगों को उन्होंने संकल्प भी दिलवाया उक्त अवसर पर श्रीराम विकास परिषद के संरक्षक कृष्ण गिरी, नागा बाबा, तारकेश्वर सिंह, रणवीर सिंह, हरेश्वर सिंह, रघुनाथ सिंह, राशेश्वर सिंह, जजन राय तथा पर्यावरण प्रेमी वृक्ष पुत्र दशरथ राय उपस्थित थे।