नवादा : नवादा जिलांतर्गत पकरीबरावां को पूर्ण अनुमंडल बनाने को ले प्रखण्ड जनविकास चेतना संघर्ष कमिटी के सदस्यों ने आज पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला। इसका नेतृत्व संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह जनअधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप यादव ने किया। जुलूस डाकबंगला से निकल कर पूरे मुख्यालय का भ्रमण करते हुए पुनः डाकबंगला में ही समाप्त हुआ। जुलूस समापन के बाद डाकबंगला में ही एक आमसभा का आयोजन कर इस आन्दोलन की पूरी जानकारी दी।
सभा के दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनूप यादव ने कहा कि जब तक मेरे शरीर मे खून का एक-एक कतरा रहेगा तबतक मेरा यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की मांग दशकों पूर्व की है। जब नवादा जिला और रजौली अनुमंडल की घोषणा कर दी गई थी। उन्होंने सरकार को आड़े-हाथों लेते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की दोहरी नीति के कारण ही अभीतक पकरीबरावां को पूर्ण अनुमंडल नही बनाया गया है। जबकिं संघर्ष कमिटी के द्वारा कई बार लिखित आवेदन से लेकर पकरीबरावां, वारसलीगंज,काशीचक,रोह तथा कौआकोल प्रखंडों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्थानीय सांसद से लेकर मुख्यमंत्री तक दिया गया। बाबजूद अभी तक कोई पहल नही किया गया है।
राजद नेता डिम्पल सिंह ने कहा कि इस आंदोलन के बाद भी मेरी मांग को पूरा नही किया गया तो संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। भाजपा जिला मंत्री ने कहा कि पकरीबरावां भौगोलिक दृष्टिकोण से भी काफी जरूरी है। जिले के पांच प्रखंडों के बीचों-बीच अवस्थित है यह प्रखंड। और तो और यह प्रखंड जिले के अंतिम सीमा पर है जो शेखपुरा और जमुई जिले को जोड़ती है। इसके साथ बिहारप्रदेश का नक्सल क्षेत्र कौआकोल के भी पड़ोसी प्रखंड है। मौके पर बुधौली पंचायत के उपमुखिया सुधीर यादव,ढोंढा पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण यादव,भाजपा के मोजीव अंसारी,दमोदर पासवान,परमानन्द शर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity