Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

पकरीबरावां को पूर्ण अनुमंडल नहीं बनाने पर आक्रोश

नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में सर्वदलीय समिति की आज एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष सह जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप यादव ने किया।

उन्होंने राज्य सरकार पर पकरीबरावां के साथ दोरंगी नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस अनुमंडल कार्यालय पकरीबरावां बन चुका है, ट्रेजरी का भी निर्माण किए जाने का आदेश सरकार द्वारा दिया जा चुका है। बाबजूद इसके उस आदेश को पुनः बंद करवाकर वारिसलीगंज में कोषागार का शुभारंभ किया जा रहा है। यह सरासर अन्याय है। इसे संगठन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर मेरी मांग लोकसभा चुनाव के पूर्व नहीं पूरी की गई तो जनांदोलन से लेकर चक्का जाम तक किया जाएगा। पकरीबरावां, कौआकोल, काशीचक, रोह व वारसलीगंज प्रखंड में भी जनसम्पर्क अभियान को चलाकर आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही एक सामूहिक बैठक आयोजित होगी जिसमें रणनीति तैयार की जाएगी एवं जल्द ही सरकार को एक मांगपत्र सौंपा जाएगा। पकरीबरावां को पूर्ण अनुमंडल बनाया जाए यदि सरकार उसके बाद भी नहीं मानती है तो जिला से लेकर पटना तक आंदोलन चलाया जाएगा।

मौके पर भाजपा के महेंद्र शर्मा, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मोजीव अंसारी, निरंजन शर्मा, विलायती सिंह, जय नंदन चौरसिया, गोरेलाल शर्मा, कुलदीप प्रसाद यादव, बजरंग दल के उप संयोजक दीपक कुमार उर्फ दीपू यादव, पंकज यादव, बुधौली उपमुखिया सुधीर प्रसाद यादव, राजेंद्र पासवान, कुलदीप प्रसाद सहित कई अन्य उपस्थित थे।