छपरा : शांति, अमन और समानता के संदेशवाहक नबी पाक पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन पर सारण अनाथालय के बच्चों के साथ उर्स मनाया गया। इस मौके पर बच्चों को मिठाइयां खिलाने के साथ ही उनके बीच कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीसी ने बताया कि पैगंबर साहब सच्चाई और सादगी के प्रचारक थे और यतीमों के साथ उनका खास लगाव था। इसलिए धूम-धड़ाके से अलग सादगी के साथ मानवता के संदेशवाहक का जन्मदिन अनाथालय में बच्चों को कंबल.चॉकलेट.मिठाई वितरण कर मनाया गया। ताकि आम लोगों तक पैगम्बर साहब के व्यक्तित्व और संदेश को पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर देश में अमन और चैन की दुआ की गई। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की मेयर प्रिया देवी विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृतंजलि सोनी, नगर निगम की पार्षद नाजिया सुल्ताना ने किया ।कार्यक्रम में न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के उमाशंकर साहू, परवेज आलम, निकुंज जी, राजेंद्र कुमार राय, डब्लू कुमार, लालबाबू खान नौशाद आलम और dpmi के डाइरेक्टर आदि उपस्थित थे।
पैगंबर साहब के जन्मदिन पर निकली शोभा यात्रा
सारण में मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिन के अवसर पर नई बाजार से एक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मोहम्मद के वचनों को याद करते हुए उनके अनुयायियों ने बस स्टैंड नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए एक जुलूस मार्च निकाला। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग निकले और मोहम्मद पैगंबर को याद किया। वहीं इस शोभायात्रा में ऊंट की सवारी भी निकाली गयी।