नवादा : नवादा जिले के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के महावीर ट्रेडर्स के संचालक ब्रज भूषण प्रसाद वर्मा अपने प्रतिष्ठान में दो दिन पूर्व लगी आग की घटना से अभी उबरे भी नहीं थे कि बीती मध्य रात्रि आधा दर्जन की संख्या में नकाबपोश लुटेरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और लूट की कोशिश की। अपराधी लूट की योजना बना ही रहे थे कि इसी दरम्यान प्रतिष्ठान संचालक को इसकी भनक लग गई। उन्होंने रिश्तेदारों व पड़ोसियों को इसकी सूचना मोबाइल पर दी। सूचना मिलते ही लोग शोर शराबा मचाते हुए उक्त घर के बाहर आ गए और कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। शोर-शराबे का एहसास होते ही लुटेरों ने घर की चाभी और टूटा हुआ ताला अपने साथ लेकर फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों में भय व्याप्त है । परिवार के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।
प्रतिष्ठान संचालक को संतावना देने पहुंची विधायक
नवादा : महावीर ट्रेडर्स में सोमवार की देर रात्रि को हुई अगलगी के बाद संचालक का हाल लेने वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी उनके प्रतिष्ठान पहुंची। उन्होंने संचालक ब्रज भूषण प्रसाद वर्मा को राज्य और केंद्र सरकार से हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह सरकार को संयुक्त रूप से पत्र लिख कर अगलगी की घटना में शिकार प्रतिष्ठान के मालिक को हर संभव सहायता दिलवाने का प्रयास करेंगी।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए वरीय अधिकारियों को भी लिखा जा रहा है। जब प्रतिष्ठान के संचालक दुकान की सर्किट निकाल कर गए थे तो आखिर किस परिस्थिति में इतनी बड़ी घटना घटी। इसमें कहीं न कहीं साजिश लग रही है। इसकी जांच करवाने का वह प्रयास करेंगी।
विधायक ने व्यवसायियों संग की बैठक
नवादा : वारिसलीगंज विधायिक ने पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय में व्यवसायियों व कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक श्री कृष्ण स्मारक भवन में की। उन्होंने व्यवसायियों से सुरक्षा की जानकारी ली।
सूचना का आदान-प्रदान करते हुए कहा कि आप सभी बेखौफ होकर अपना-अपना व्यापार करें। किसी तरह की मदद के लिये मैं तैयार हूं। सोमवार की घटना से हमें भी काफी दुख हुआ है। इस घटना की जांच के लिए उच्च पदाधिकारियों से अनुरोध किया जाएगा। मैं पीड़ित की सहायता के लिए सरकार तक आवाज उठाऊंगी।
उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए पार्टी के सदस्यों के साथ भी एक बैठक की। जहां पार्टी की मजबूती के लिये जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही। मौके पर वारिसलीगंज विधायक प्रतिनिधि राम सकल सिंह, पकरीबरावां विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह, मोहम्मद मोजीब अंसारी, उप प्रमुख दिनेश सिंह आदि मौजूद थे।