– न्याय रथ रवाना,जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी
बक्सर : सचिव जिला प्राधिकार, बक्सर के निर्देश पर में विधि स्नातकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई ।राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पिछले पच्चीस दिनों से चल रहे पैन इंडिया कार्यक्रम के सहयोग में एसजेवीएन भी उतर आया। उसने गांव-गांव तक न्याय की सन्देश पहुचने के लिए वाहन मुहैया कराई है। बुधवार को न्याय रथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। वह जिले के 11 सौ 36 गांव तक पहुंचेगी। इसके साथ ही विधि महाविद्यालय के छात्रों ने विधिक सेवा सदन से एक जागरूकता रैली निकाली।

वह न्यायालय, समाहरणालय होते हुए नगर में भ्रमण किया और लोगों को न्यायालय जाने से पहले प्राधिकार से संपर्क करने का सुखद संदेश दिया। इस सम्बंध में प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र तिवारी ने बताया की, पिछले 2 अक्टूबर से जिले भर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इससे लोगों में जागरूकता उत्पन्न हो रही है। लोग अपने वाद के निपटारा कराने में रुचि लेने लगे हैं। अब तक लगभग चार सौ वाद प्री लिटिगेशन के तहत निपटारा कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अगर किसी को भी किसी तरह की समस्या हो तो सीधे न्यायालय में न पहुंचे। एक बार प्राधिकार में आवेदन अवश्य करें। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। जिसका वे हकदार है। यहां बिना किसी खर्चे का कम समय में मामले का निपटारा करा दिया जाएगा।