Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

जहानाबाद बिहार अपडेट

एनयूजे बिहार की जहानाबाद जिला इकाई का गठन, मुशर्रफ पालवी बने अध्यक्ष

जहानाबाद : जिले के ऐतिहासिक स्थल वाणावर स्थित पाताल गंगा में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स बिहार की बैठक सह मिलन समारोह रविवार को संपन्न हुआ। बैठक में जिला सम्मेलन के साथ-साथ एनयूजे बिहार के जहानाबाद जिला इकाई का गठन भी किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने सभी साथियों को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज संगठन की जरूरत हर वर्ग को है। देश और राज्य में पत्रकारों के साथ हमेशा कोई न कोई घटना घटित हो रही है। हम सब एकजुट होकर ही मुकाबला कर सकते हैं।

कार्यक्रम में पहुंचे सभी साथियों ने अपने अपने विचार रखकर संगठन के विकास पर चर्चा की। मौके पर जिला इकाई का गठन किया गया। जिले के वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार को संरक्षक, मुशर्रफ पालवी (आजतक चैनल) को जिला अध्यक्ष, रंजीत कुमार भारतीय और संतोष कुमार मनमोहन को उपाध्यक्ष, आभाष रंजन को जिला महासचिव, सुनील शर्मा को सचिव, साकेत रोशन कोषाध्यक्ष एवं विक्रमादित्य को मीडिया प्रभारी घोषित किया गया।

समारोह में उपस्थित पत्रकारगण

कार्यक्रम में जिला संरक्षक रमेश कुमत ने धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले के लिए गर्व की बात है कि वाणावर की वादियों में पत्रकार सम्मेलन हो रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी साथियों को आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में अरवल जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अमर, अवध किशोर शर्मा, मनोज कुमार, ललन कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार, रजनीश कुमार, रणविजय कुमार, मनोहर सिंह, अजीत कुमार, श्यान फतह,मो साहिल, एहतेशाम अहमद, कन्हैया कुमार सुजीत कुमार समेत कई पत्रकार मौजूद थे।

मौक़े पर पहुंचे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मुखिया अजय सिंह यादव एवं पैक्स अध्यक्ष उमेश कुमार को पत्रकारों ने सम्मानित किया।