बक्सर : छठवें चरण के अंतर्गत सदर प्रखंड में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन हेतु बुधवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 241 नामांकन किए गए। पहले दिन मंगलवार को 190 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे। इसी के साथ अबतक नामांकन करने वालों की कुल संख्या 431 हो गई हैं।नामांकन के लिए अलग-अलग भवनों में पदवार काउंटर बनाए गए हैं। दूसरे दिन अलग-अलग पंचायतों के लिए मुखिया के 18, सरपंच के 17, पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) के 19, वार्ड सदस्य के 148 तथा पंच पद के लिए 39 नामांकन दाखिल किए गए।
नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय के पास गहमागहमी बनी हुई थी। अपने समर्थक के साथ अभ्यर्थी वहां पहुंच रहे थे। प्रखंड मुख्यालय पर सुरक्षा के लिए विशेषा व्यवस्था की गई है। सदर प्रखंड के लिए 11 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। इसी तरह जिला परिषद सदस्य के लिए कुल तीन नामांकन हुए। नामांकन करने वालों में जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 से जगदीशपुर के अरुण कुमार मौर्य की पत्नी पूनम शाक्या ने पर्चा दाखिल किया है। जबकि जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 से दलसागर के मोहम्मद परवेज आलम तथा सिकरौल निवासी धनपति चौधरी शामिल है।
-इटाढ़ी जिप सदस्य उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिन्ह
चौथे चरण में इटाढ़ी प्रखंड में होने वाले चुनाव में जिला परिषद सदस्य पद के लिए दावेदारी करने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। प्रखंड की अलग-अलग दो सीटों के लिए कुल 29 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में भाग्य आजमा रहे हैं।इनमें इटाढ़ी जिप निर्वाचन क्षेत्र सं. 5 से 14 तथा क्षेत्र सं. 6 से 15 उम्मीदवार हैं।