नियोजन मेले में अरवल के 121 युवाओं को मिली नौकरी

0

अरवल : अंबेडकर नगर भवन परिसर अरवल में आज श्रम संसाधन विभाग के सौजन्य से दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला में पहले दिन 7 नियोजकों ने भाग लिया। सभी नियोजकों के पास 199 बेरोजगार युवकों ने आवेदन दिया जिसमें 121 युवाओं को नौकरी के लिए चयन किया गया। आयोजित मेला का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, डीएम सतीश कुमार सिंह एवं कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए कई योजनाएं चलाईं हैं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को कौशल के लिए प्रशिक्षित करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। इस योजना के तहत बड़ी तादाद में छात्रों की सहभागिता हो रही है। जो छात्र उच्च स्तर की पढ़ाई करना चाह रहे हैं, सरकार उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण उपलब्ध करा रही है। छात्रों को सरकार द्वारा नौकरी खोजने के लिए 2 वर्षों तक पेंशन की राशि भी दी जा रही है। इस मौके पर डीएम ने कहा कि छात्र शिक्षा के प्रति ध्यान दें। सरकार इनकी पढ़ाई के लिए कटिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा, लोजपा जिलाध्यक्ष वशिष्ठ पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष दयानंद सिंह, लोजपा नेता सत्येंद्र रंजन सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। जिला नियोजन पदाधिकारी प्रियंका वर्मा ने बताया कि मेला के पहले दिन नवभारत फर्टिलाइजर के काउंटर पर 17 बेरोजगार युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन दिया जिसमें 9 युवकों का चयन किया गया। इसी प्रकार शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी में 12 आवेदन के विरोध 10, होम केयर सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मैं 81 आवेदन के विरुद्ध 81 का चयन, जय किसान हॉर्टिकल्चर मैं 18 के विरुद्ध 7, ट्रिपल केनेपो सिक्योरिटी मैं 29 आवेदन के विरुद्ध 4 का चयन, वेरी टास्क टेक्नोलॉजी मैं 21 के विरूद्ध 3 तथा पीस साउथ एंड ग्राउंड में 21 आवेदकों में 7 का चयन हुआ। मेला के प्रथम दिन कुल मिलाकर 199 बेरोजगार युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन दिया जिसके विरुद्ध 121 युवाओं का चयन किया गया। नियोजन पदाधिकारी ने बताया की कल भी मेला लगेगा।
राहुल हिमांशु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here