नवादा : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए दारूबंदी के अलावा पंचायत चुनाव तथा नौकरियों में आरक्षण दिलाने का काम किया है। पहले पुलिस में पुरुषों का वर्चस्व था, आज हर जगह महिला सिपाहियों का बोलबाला है। दफ्तर से लेकर हर स्थान पर महिलाएं काबिज हो रही हैं। उनके विकास व उन्हें पहले पायदान पर लाने के लिए नित्य नये प्रयोग किये जा रहे हैं। महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अब पुरूषों के लिये भार नहीं, बल्कि उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ रही हैं। उपरोक्त बातें उन्होंने जदयू द्वारा नगर भवन में आयोजित महिला सम्मेलन में कही।
उन्होंने कहा कि पहले साइकिल व पोशाक योजना से बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा दिया गया। अब जब वह शिक्षित हुईं तब उन्हें रोजगार व नौकरी से जोड़ा जा रहा है। जिले में महिलाओं पर बढ रहे अत्याचार व दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा। शौच के लिए बाहर जाने के बजाय घर में शौचालय का निर्माण कर उपयोग करना होगा ।
चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि अभी विपक्ष एकजुट होने में लगा है। पहले कांग्रेस व बाद में राजद ने देश व राज्य को लूटने का काम किया। चोर मचाये शोर की तरह वे पुनः सत्ता में आने के लिये जोर लगा रहे हैं। लेकिन आपको ऐसे धुर्त लोगों से सतर्क होना होगा। जदयू के कार्यक्रम व उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किये गये कार्यों को घर-घर तक पहुंचाना होगा। अन्यथा आपका विकास अवरुद्ध होना तय है। पहले बिजली के अभाव में किरासन के लिये दर दर भटकना पड़ता था । आज घर-घर बिजली है। चूल्हा नहीं, गैस पर भोजन बन रहा है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नल-जल योजना पर काम किया जा रहा है। गांव तो गांव गली मोहल्ले तक को सङकों की सुविधा दी गयी है। बिहार में विकास की गंगा बह रही है और शेष बचे कार्य को पूरा करने के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है।
इसके पूर्व नवादा की सीमा खरांठ मोङ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । सम्मेलन को जदयू जिलाध्यक्ष व विधान परिषद् सदस्य सलमान रागिव, पूर्व विधायक कौशल यादव, मुकेश विद्यार्थी, नारायण मोहन स्वामी, पिंकी भारती, अफरोजा खातुन समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity