नीतीश कुमार ने पूरा किया वायदा,सुदूर क्षेत्र में पहुंची विकास की किरण : किरण देवी

0
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किये गये हर घर नल-जल योजना के अवसर पर मौजूद फतेहपुर पंचायत के ग्रमीण

बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विकास के वादे को पूरा कर दिखाया है, सुदूर टाल क्षेत्र के बेलछी प्रखण्ड में जन-जन तक विकास की किरण पहुँच गई है। बेलछी प्रखण्ड के कुल सात पंचायतों के लोग हर घर नल-जल एवं सात निश्चय योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उक्त बातें बेलछी प्रखण्ड के फतेहपुर पंचायत के महिला मुखिया किरण देवी ने ग्रामीणों को संबोंधित करते हुए उस समय में कही, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के करीब आठ हजार पंचायतो में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण कर रहे थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय योजना, हर घर नल-जल योजना समेत अन्य योजनाओ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से जब मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया, तब बाढ़ के सुदूर टाल क्षेत्र स्थित बेलछी प्रखंड का जल-जीवन-हरियाली योजना का मॉडल बना फतेहपुर पंचायत एक आदर्श पंचायत बनने को प्रयत्नशील है, वहां आयोजित लोकार्पण समारोह को लेकर फतेहपुर पंचायत को काफी आकर्षक तरिके से सजाया गया।

swatva
बेलछी प्रखण्ड के फतेहपुर पंचायत के पंचायत भवन में मुख्यमंत्री द्वारा हर घर नल-जल योजना के लोकार्पण को वीडियो कांफ्रेंसिंग से देखते महिला मुखिया एवं ग्रामीण

फतेहपुर के पंचायत भवन आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुये महिला मुखिया ने किरण देवी ने कही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही राज्य भर के पंचायतों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराया है और नीतीश सरकार में महिलाओं को काफी सम्मान दिया गया है। आयोजन किया गया।बहां सैकड़ों की संख्या मे पंचायत के लोग मौजूद होकर मुख्यमंत्री के विकास योजनाओं के लोकार्पण समारोह को टेलीविजन के माध्यम से देखा व सुना।

इस दौरान पंचायत भवन मे आयोजित कार्यक्रम का संयोजन करते हुये मुखिया पति एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजित कुमार टिक्कू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से किया अपना वायदा पूरा किया है।पिछले पांच साल मे सात निश्चयऔर हर घर नल का जल योजना लाभ आम लोगों उठा रहे हैं।राज्य सरकार ने इसे शत- प्रतिशत धरातल पर उतार कर लोगो कि जरूरतों को पूरा किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर घर नल-जल योजनाओं का लोकार्पण किये जाने के दौरान बेलछी प्रखण्ड के फतेहपुर पंचायत में वीडियो गायत्री देवी,सीओ लीलावती देवी एवं मुखिया किरण देवी

जहां सरकार की योजनाओ को शत- प्रतिशत पूरा किया गया है, वही सात निश्चय के तहत की योजनाओ को भी हर संभव पूरा किया गया है। इस मौके पर आयोजित समारोह के दौरान वीडियो गायत्री देवी,सीओ लीलावती देवी एवं फतेहपुर पंचायत के विभिन्न गांवों सेआये करीब सैकड़ों लोग मौजूद थे। बहीं मुखिया किरण देवी द्वारा लोगों के बींच मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया गया।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here