Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

निर्दलीय प्रत्याशी लल्लू मुखिया ने बाढ़ से नामांकन पर्चा किया दाखिल

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

बाढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे अनुमंडल में चाक-चौबंद कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के तहत निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने आये लल्लू मुखिया के लाव-लश्करों एवं समर्थकों को अनुमंडल मुख्यालय से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर ही रोक दिया गया तथा प्रत्याशी लल्लू मुखिया आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुये निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दिया।

निर्वाची पदाधिकारी को अपना नामांकन पर्चा देते निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया

नामांकन पर्चा दाखिल कर बाहर आने के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि जनता मालिक है और जनता ही भगवान है तथा हमसे किसी को टक्कर नही है।हम जनता के भरोसे पर हैं और अब यहां बाहरी नही चलेगा।प्रत्याशी लल्लू मुखिया ने बताया कि हम बाढ़ का बेटा हैं और पूरा बाढ़ विधान सभा मेरा परिवार है और हम उनके भरोसे ही चुनाव जीतेंगे। बाढ़ को जिला बनाये जाने के नाम पर आज तक सभी दलों के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय जनता को ठगा है और अब बाढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता ठगाने बाला नही है।

इस बार बाढ़ की जनता उन लोगों को सबक जरूर सिखायेगी तथा हमने ठाना है कि करीब चार दशकों से भी ज्यादा समय से “बाढ़” को जिला बनाये जाने की पुरानी मांगों को पूरा किये जाने को लेकर सड़क से विधान सभा तक आंदोलन करेंगे।निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि बर्ष-02 में नवादा पंचायत का मुखिया बनकर हमने पंचायत के जनता को हर संभव सेवा किया और उसका ही परिणाम है कि वर्तमान में नवादा पंचायत की जनता ने मेरी पत्नी को मुखिया बनाया है।

नामांकन पर्चा दाखिल करने जाते कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया

लल्लू मुखिया ने कहा कि इस बार बाढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता लोकल को हीअपना वोट करेगी और हमें सभी वर्ग एवं जाति के लोगों का समर्थन मिल रहा है।जनता के बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाने के लिये चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि कौन चुनाव लड़ेगा या कौन नही लड़ेगा,इससे हमें कोई लेना-देना नही है।हमारे साथ यहां की सारे समाज के लोग हैं और हम अपने सेवा से लोगों को संतुष्ट करने का हर संभव प्रयास करेंगे।