निबंधन कार्यालय से दो जलसाज पकड़े गए

0

छपरा : सारण जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के प्रभारी प्रबंधक कौशिक कुमार सिन्हा की लिखित शिकायत के बाद मुफस्सिल पुलिस ने आज दो जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि निबंधन कार्यालय के काउंटर नंबर 10 पर मशरख थाना क्षेत्र के गोगिया गांव निवासी रामजी चौधरी के पुत्र राजेंद्र कुमार चौधरी ने जाली सर्टिफिकेट के आधार पर लोन लेने की कोशिश की। सर्टिफिकेट में नाम गलत होने पर काउंटर नंबर 10 के कर्मचारी सरोज अंसारी ने प्रभारी को सूचना दी। फिर नाम सुधारने की बात कहते हुए चौधरी वहां से चला गया और 10 मिनट के बाद ही नाम सुधार कर लौट गया। इसको देखते ही कर्मचारी हरकत में आया और पुलिस को सूचना दी। जैसे ही निबंधन प्रबंधक कार्यालय से बाहर निकले तो 4 की संख्या में खड़े जलसाज बैग पैक कर भागने में सफल रहे जबकि दो को पकड़ लिया गया। उसके पास से कई विश्वविद्यालयों के जाली सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, बैंक एटीएम, आधार कार्ड सहित कई कागजात बरामद किए गए। इसके बाद गिरफ्तार जालसाज से पूछताछ के आधार पर अन्य जालसाजों की तलाश में छापेमारी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here