-पत्नी की नामांकन करवाने के दौरान हुई गिरफ्तारी
बक्सर : सिमरी प्रखंड के नियाज़ीपुर खुर्द पंचायत के निवर्तमान मुखिया के पति ददनी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के मुताबिक बुधवार को इसके पत्नी उषा देवी का नामांकन था। बताया जाता है कि पूरे लाव लश्कर के साथ के मुखिया पद हेतु नामजदगी का पर्चा दाखिल करने अपनी पत्नी के साथ खुली जीप में गाड़ियों के काफिला के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उसकी खुली जीप को भी जप्त कर लिया है।
रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि ददन यादव के ऊपर न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी था। पूर्व में भी कई बार उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा दे बच निकलता था। आज मुखिया पद के लिए अपने पत्नी उषा देवी के समर्थन में पूरे लाव लश्कर के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए जैसे ही वह नामांकन स्थल पर पहुंचा। इस बात की भनक पुलिस को पहले से थी।जिसको सभी पुलिस वाले अलर्ट थे। पत्नी के नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद उसके बाहर निकलते ही पुलिस ने धर दबोचा। इस संबंध में जब एएसपी श्री राज से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि ददनी यादव के ऊपर स्थाई वारंट था, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।