Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

नई वोटिंग मशीन से वोटरों को किया जाएगा प्रशिक्षित

छपरा : सारण जिला समाहरणालय परिसर में चुनाव कार्यालय से बाहर लोकसभा के चुनाव को लेकर एक मॉडल मतदान केंद्र का शुभारंभ निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ईवीएम मशीन पर माँक पोल कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब वोटर वीवीपैट प्रिंटिंग मशीन के माध्यम से ईवीएम जुड़ जाने के कारण अपने मत की पहचान उम्मीदवार की पहचान के साथ कर सकता है। मतदान करने के 7 सेकंड के अंदर एक पर्ची दिखाई देगी जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा। यह केंद्र प्रतिदिन 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रोशन कुशवाहा ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण प्रत्येक प्रखंड में देकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, भूमि सुधार अपर समाहर्ता, डीसीएलआर संजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा, प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे।