एनडीए ने अल्पसंख्यकों को दिया सम्मान : सलमान रागिव

0

नवादा : विधान परिषद सदस्य सलमान रागिव ने कहा है कि एनडीए ने अल्पसंख्यकों को काफी सम्मान दिया है। जितनी कब्रिस्तानों की घेराबंदी बिहार की एनडीए सरकार के शासनकाल में हुई, आज़ादी के बाद उतनी किसी के शासन काल में नहीं हुई। खासकर राजद ने तो भाजपा का भूत दिखाकर मुसलमानों को छलने का काम किया। उपरोक्त बातें उन्होंने गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बनियांबिगहा गांव में अल्पसंख्यकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों में जहां शिक्षा का विस्तार हुआ है वहीं सरकारी नौकरी में उनका प्रतिशत बढ़ा है। पहले लोग अरब देशों में नौकरी को जाते थे लेकिन अब उन्हें घर में सरकारी नौकरी मिल रही है। शायद ही अब कोई ऐसा गांव बचा हो जहां के दो चार युवक सरकारी नौकरी में न गये हों। सरकार रोजगार का अवसर प्रदान कर रही है। कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा के लिए अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है ताकि उन्हें पढ़ने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। छात्र-छात्राओं को वजीफा उपलब्ध कराया जा रहा है तो उच्च शिक्षा के लिए ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। बावजूद महागठबंधन के लोग मुसलमानों को वोटबैंक समझ उन्हें बरगलाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने नवादा में आगामी 18 नवम्बर को आयोजित होने वाले जदयू अल्पसंख्यक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गोविन्दपुर की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इसके साथ ही महागठबंधन के लोक लुभावन वायदों से दूर रहने की अपील की।
सम्मेलन की अध्यक्षता गोविन्दपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष अफरोजा खातुन ने की। सम्मेलन को नवादा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मो इजहार रव्वानी, जिप सदस्य मो अनवर भट्ट, भदौनी पंचायत क्षेत्र के मुखिया मो चांद समेत कई स्थानीय लोगों ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here