Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा

करोड़ों के पोस्ट ऑफिस घोटाले में आरोपी खजांची की हालत बिगड़ी, पटना रेफर

नवादा : पोस्ट ऑफिस घोटाला मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी अंबिका चौधरी की सोमवार की शाम तबीयत बिगड़ गई। बंदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।

बंदी बुंदेलखंड सहायक थाना क्षेत्र के पार नवादा डोभरा पर मोहल्ला निवासी है। 4 नवंबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद उन्हें जेल भेजा गया था। वे डाकघर में खजांची के पद पर हैं और घोटाला मामले में निलंबित  किए  जा चुके है।

बताया जाता है कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जेल अस्पताल में इलाज के बाद सदर अस्पताल नवादा भेजा गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। वे पूर्व से बीमार चल रहे थे और पटना से लगातार इलाज चल रहा था। गौरतलब है कि बंदी अंबिका चौधरी पोस्ट ऑफिस में 5.57 करोड़ रुपये के घोटाले में आरोपित है।