Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Trending नवादा बिहार अपडेट

नवादा जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

नवादा : नवादा जिला परिषद की राजनीति एकबार फिर गरमा गयी है। जिप के 24 में से आठ सदस्यों—प्रेमा चौधरी, धर्मशीला देवी, अनिता कुमारी, मंजू देवी, कांति देवी, अंजनी कुमार, राजेन्द्र प्रसाद सिंह व अशोक यादव ने अध्यक्ष पुष्पा देवी व उपाध्यक्ष गीता देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है।
दो माह के अंदर यह दूसरा ऐसा अवसर है जब अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसके पूर्व जुलाई माह में छह सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। तब कोरम के अभाव व दो सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर करने से इंकार के कारण प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया था। अब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ एक तिहाई सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है।
आरोप है कि सरकारी साधनों का उपयोग निजी कार्य में करने के साथ करीब 600 दुकानों का किराया न बढ़ाकर आंतरिक राजस्व से वंचित किया गया है। इसके साथ प्रत्येक दो माह पर बैठक का आयोजन न करा अधिनियम की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस दिये जाने के साथ ही जिले का राजनीतिक तापमान गर्म हो गया है।