नवादा जिले में 24 जनवरी की खास खबरें

0

इंटर प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली का वीडियो वायरल

नवादा : नवादा जिले में चल रही इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में विद्यालय प्रबंधन द्वारा जमकर अवैध वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 15 जनवरी से इंटर की प्रायोगिक परीक्षा आरंभ की जिसके लिए होम सेंटर की व्यवस्था की गयी है। विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा के लिए उपकरण उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में मात्र कापियां लेकर छात्रों को जाने की अनुमति दे दी जा रही है। कोई वाइवा नहीं। हां, जाने से पूर्व छात्रों से मनचाही राशि वसूली भी की जा रही है। हिसुआ प्रखंड मुख्यालय के त्रिवेणी सत्यभामा काॅलेज में हो रही अबैध वसूली की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। अब जब वीडीओ वायरल हुआ है तो इसकी जांच भी की जानी चाहिए । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के शेष विद्यालयों में कैसे प्रायोगिक परीक्षा हो रही होगी?

जाड़ा अभी बीता नहीं, पेयजल के लिए मचने लगा हाहाकार

नवादा : नवादा जिले में गर्मी ने अभी दस्तक भले ही न दी हो लेकिन पेयजल के लिए हाहाकार मचना आरंभ हो गया है। भू-जलस्तर में लगातार गिरावट के कारण चापाकलों ने टें बोलना आरंभ कर दिया है। हालात यह है कि लोग पानी के लिए दूसरे गांवों की ओर रुख करने लगे हैं।। वहां भी उन्हें पानी के लिए घंटों इंतजार करना पङ रहा है। मामला अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पैजुना पंचायत अंतर्गत अशरफपुर गांव का है। उक्त गांव के सभी चापाकलों ने अभी से ही पानी देना बंद कर दिया है। ऐसे में ग्रामीण महिलाओं को पास के गांव में अहले सुबह पानी के लिए लम्बी लाइन लगानी पङ रही है। उक्त गांव में तीन चापाकलों से पानी निकल रहा है जहां ग्रामीणों के साथ अशरफपुर गांव के लोग पानी का उपयोग कर रहे हैं। हमेशा पानी के लिए तू तू, मैं मैं हो रही है। इस बीच अशरफपुर के ग्रामीण विवेक कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुकेश यादव, रामाश्रय यादव, रामाश्रय यादव, धानो देवी आदि ने समाहर्ता को आवेदन देकर नल—जल की अविलम्व व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।

swatva

पान बरैठा में आग लगने से भारी नुकसान

नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के छतरवार में पान बरैठा में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग जितेन्द्र चौरसिया के पान के खेत में लगा। अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना में करीब 5-6 लाख रूपये मूल्य से अधिक का नुकसान होने की आशंका है। सूचना समाहर्ता समेत तमाम अधिकारियों को दी गयी है।
बताया जाता है कि आग की लपटें देख ग्रामीण बचाव में दौङ पङे लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसे बुझा पाना संभव नहीं था। परिणाम समूची फसल जलकर खाक हो गई।
इस बीच सूचना के आलोक में पहुंची विधायक अरूणा देवी ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा पीङित को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। आखिर पान के खेत में आग लगने की घटना कई सवालों को जन्म दे रही है। वह भी इस ठंड के मौसम में। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित को अविलंब मुआवजा देने का निर्देश दिया है।

अग्निकांड की घटना में दो मवेशी झुलसे

नवादा : नवादा के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के जोराबर बिगहा गांव में वासुदेव चौहान के घर हुई अगलगी में दो मवेशी झुलस गये। इस क्रम में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया । ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को दी गयी है।
बताया जाता है कि घर के सारे सदस्य जब रात में सो रहे थे अचानक घर में आग लग गयी । आग की लपटें देख जबतक घर के सदस्य जाग पाते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया । ग्रामीण जबतक पहुंच पाते दो मवेशी आग में झुलस चुके थे जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया । बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जाता है कि आग का कारण कमरे में ठंड से बचने के लिए बोरसी का जलाना था। आग के कारण घर के सारे सदस्य बेघर हो गए हैं।

अग्निकांड में सामान जलकर खाक

नवादा : नवादा के शाहपुर ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव में वासुदेव चौधरी के घर हुए अग्निकांड में सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग आग पर काबू पाया जा सका बावजूद सामानों को नहीं बचाया जा सका। घर में आग लगने के बाद पङोसी ने परिवार के सभी सदस्यों को जगाया । घर के सदस्य तो झुलसने से बच गये लेकिन घर में रखा अनाज समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। समझा जाता है कि आग घर में रखे बोरसी के कारण लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here