सोने की गुल्ली दिखा गहने उड़ाने वाला गिरफ्तार
नवादा : सोने की गुल्ली का लालच देकर भोली-भाली महिलाओं के गहने उड़ाने वाले को बाज़ार वासियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय बाजार का बताया गया है।
बताया जाता है कि लखीसराय जिले के पिरगौड़ा गांव के रामजतन मंडल के 40 वर्षीय पुत्र शम्भू मंडल फैन्सी मार्केट के समीप रेवार गांव की एक महिला को सोने की गुल्ली का प्रलोभन देकर उसके गहने को उड़ा लिया। परन्तु उसके साथ रही एक अन्य महिला ने उसे उस समय पकड़ लिया जब वह गहने और गुल्ली दोनों लेकर फरार होने लगा ।
इस दौरान साथ मे रहे एक अन्य चोर सुधीर मंडल फरार हो गया। चोर पकड़े जाने की खबर से लोग जुटने लगे और उसकी पिटाई होने लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पंहुचे भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने इसकी जनकारी थाना को दी। तब गश्त पर रहे एसआई अजय कुमार ने उसे गिरफ्तार कर थाना ले गए। थाना क्षेत्र के पिण्डपरवा गांव के दिनेश यादव की पत्नी कुंती देवी ने थाना पहुंचकर चोर की पहचान की। पिछले बुधवार को वह उसके द्वारा ठगी की शिकार हुई थी। उक्त मामले में चोर ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
जीविका ने शुरू किया सोलर मार्ट
नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के जीविका क्रियान्वयन इकाई की ओर से सोलर मार्ट का दुकान शुभारंभ किया गया। बताते चलें कि जीविका की वैसी दीदी जिन्होंने पूर्व में सोलर लाइट को स्वयं निर्मित कर सरकारी स्कूलों में वितरित की थी। उसके बाद वे सभी आरएमसी यानी रिपेयर एंड मेंटेनेन्स सेन्टर खोलकर खराब हुए लैंपों की मरम्मत करती थी।
अब जीविका इकाई के द्वारा उनको सोलर मार्ट का दुकान खुलवाया गया है। ताकि वे विभिन्न प्रकार के एलईडी बल्ब,सोलर पंखा,सोलर टॉर्च एवं लाइट का बिक्री कर सकें। जिसके लिए जीविका की दीदियों को पूंजी की कमी होने पर एक लाख रुपये की पूंजी की व्यवस्था जीविका द्वारा कराया जाएगा जो छह महीनों के लिए व्याज मुक्त होगा। इस अवसर पर मार्ट का उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो आफताब आलम,ममता कुमारी,इंटरपरिसेस मैनेजर कुमार विजय ने किया। कुल तीन दीदियों का मार्ट खोला गया है। आरती एस मार्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप, पायल मार्ट,एस बीआई के नजदीक और सरल एस मार्ट ,हरदिया में शुभारंभ किया गया । इसके खुलने से लोगों को सोलर व बिजली के जुङे घरेलू सामान कम मुनाफे में उपलब्ध हो सकेगी ।
पति ने की महिला को जलाकर मार डालने की कोशिश
नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए में पति ने अपनी पत्नी की जलाकर हत्या करने का असफल प्रयास किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। बताया जाता है कि नरेश सिह स्वयं कामचोरी था। पत्नी हमेशा काम करने का दबाव बनाया करती थी लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है था। सुबह इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव गहराया गया। इस क्रम में नरेश सिह ने पत्नी अनिता देवी को कमरे में बंद कर किरासन डाल आग के हवाले कर दिया । बच्चों के चिखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों कमरे को खोल आग बूझाने का काम किया तथा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया । पत्नी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
10 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार
नवादा : कभी शराब के धंधे का विरोध करने वाली नवादा की महिलाएं आज खुद शराब का निर्माण व बिक्री करने लगी हैं। इस प्रकार का धंधा उनके लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हो रहा है। मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के महादेवबिगहा गांव का है जहां शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सुमन ने बताया कि महादेवबिगहा गांव में अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में रामावतार चौहान के घर छापामारी की गयी । इस क्रम में उसके घर से 10 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही उसे जब्त कर महिला ममता देवी को गिरफ्तार कर लिया । उसके घर से शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराब निर्माता व बिक्रेता महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।