Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

नवादा जिले की 28 जनवरी की अहम खबरें

अग्निकांड की घटना में धान जलकर राख

नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के मठ गुलनी गांव के बधार में महेन्द्र यादव के खलिहान में लगी आग से हजारों रूपये मूल्य का धान व बिचाली जलकर राख हो गया। सूचना सीओ व थानाध्यक्ष को दी गयी है। बताया जाता है कि महेन्द्र यादव के खलिहान में आग लगते ही ग्रामीण दौङ पङे तथा आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। इस बीच सूचना के आलोक में अंचल अधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा क्षति का आकलन किया। बता दें कि जिले में अग्निकांड की घटना का क्रम लगातार जारी है । अबतक करोङो का नुकसान हो चुका है।

17 सूत्री मांगों को लेकर एमडीएम रसोइयों ने दिया धरना

नवादा : जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का आंदोलन जारी है । इस क्रम में रसोइया संघ व ऐपवा के बैनर तले जिले में रसोइयों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व भाकपा के जगदीश चौहान व रसोइया संघ कर रही थी। आंदोलनकारियों ने पहले मुख्यालय के डाकबंगला में एकत्रित होकर नवादा-जमुई पथ पर निकल कर मुख्यालय का भर्मण करते हुए प्रखंड कार्यालय पँहुचा। आंदोलनकारियों ने अपने-अपने हाथों में झंडा व तख्ती लेकर चल रही थी। प्रखंड कार्यालय पर आंदोलनकारियों ने धरना दिया। जंहा केंद्र और राज्य सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि 1200 में दम नही और 18000 से कम नहीं लेंगे। इस दौरान आंदोलनकारियों ने प्रखंड कार्यालय को एक 17 सूत्री मांग पत्र क्रमशः रसोइया को सरकारी दर्जा देने,10 के जगह 12 माह का वेतन देने,रसोइया को दाई न कहा जाय, रसोइया को मातृत्व लाभ आदि दिया जाय जैसा ज्ञापन सौंपा ।

पानी को लेकर मचा हाहाकार

नवादा : नवादा जिले में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचना आरंभ हो गया है। मामला पकरीबरांवा प्रखंड अंतर्गत ज्यूरी पंचायत के ज्यूरी गांव की है। यहां दर्जनों महिलाओं ने नवादा-जमुई पथ को प्रखंड कार्यालय के समीप जाम कर दिया और प्रखंड कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। आंदोलन का नेतृत्व कर रही खुशबू कुमारी ने बताया कि घर मे चापाकल में पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण लोग पानी पीने के लिये तरस रहे हैं। यहां तक कि कई-कई दिनों से स्नान नही किये हैं। बाबजूद वार्ड नम्बर 8 में जल नल का शुभारंभ भी नही हो पाया है। जबकि राशि लगभग 5 माह पूर्व ही 11 लाख रुपए लगभग आ चुका है।
इसकी शिकायत कई बार मुखिया से लेकर बीडीओ तक कि परन्तु इसका कोई असर नही पड़ रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पंहुचे मुखिया प्रतिनिधि सिद्धो महतो ने कहा कि 2-3 दिन में बोरिंग का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। काफी आरजू-विनती के बाद आक्रोशित महिलाओं ने पथ जाम से हटी तब जाकर यातायात बहाल हुई। परन्तु मुखिया प्रतिनिधि के दोहरी नीति के कारण महिलायों ने पुनः कार्यालय पर हंगामा शुरू कर दी। इनके आक्रोश को देख पुनः प्रतिनिधि ने पंहुच कर मामले को शांत कराया। इस बाबत रिंकू देवी,मुन्नी देवी,सीमा कुमारी कुसुम देवी आदि ने बताई कि अगर निर्धारित समय तक नल जल का कार्य नही हुआ तो वे पुनः नवादा-जमुई पथ का चक्का जाम कर देंगे।