नवादा : नवादा सदर अस्पताल में परिवार नियोजन पखवारा का आज शुभारंभ किया गया। सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद ने विधिवत इसकी शुरुआत की। इस क्रम में उन्होंने जागरूकता रथ को विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी में पूर्व की अपेक्षा अब न तो चीरा लगता है, न ही टांका। इसके साथ ही किसी प्रकार की कमजोरी भी नहीं होती है। सबसे सुरक्षित व सुलभ तरीके से इसे अंजाम दिया जाता है। नसबन्दी कराने वाले को चार हजार रुपये व प्रोत्साहित करने वालों को 400 रूपये का भुगतान किया जा रहा है। यह राशि महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों के लिये अधिक है। उन्होंने इसका लाभ अधिक से अधिक पुरूषों को लेकर परिवार नियोजन पखवारा में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देने की अपील की ।
मौके पर डा रामनंदन सिंह, डा अशोक कुमार, डा विमल सिंह, डा सुधा शर्मा, डा पुष्पा कुमारी समेत कई स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोग मौजूद थे ।