नवादा में वज्रपात से तीन दिनों में चार की मौत

0

नवादा : जिले में लगातार तीसरे दिन यानि सोमवार को भी ठनका गिरा। जिससे सदर प्रखंड के भगवानपुर ग्राम कचहरी की पंच, रिकू देवी की मौत हो गई। वह शिवचरण बिगहा गांव निवासी अनिल चौधरी की पत्नी थीं।

परिजनों ने बताया कि वह खेत की तरफ काम करने गई थीं। तभी एकाएक बारिश होने लगी। तब वे पास के बोरिग के पास छिप गई। इसी बीच ठनका गिरा और उनकी छाती झुलस गयी। इसकी जानकारी मिलते ही लोग वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी बेटियों कंचन कुमारी, काजल कुमारी व क्रांति कुमारी तथा पुत्र गणेश कुमार व राहुल कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है।

swatva

घटना की जानकारी मिलने पर सदर बीडीओ कुमार शैलेंद्र सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के पति को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के तहत चार लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि जिले में तीन दिनों के भीतर ठनका गिरने की यह चौथी घटना है जिससे चार लोगों को मौत हो चुकी है।

शनिवार की रात वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के चैनपुरा स्थित विजय नगर मोहल्ले में एक चिमनी भट्ठा के पास ठनका गिरने से मजदूर मनीष राजवंशी की मौत हो गई थी। वहीं रविवार की दोपहर कौआकोल प्रखंड के पाली गांव में ठनका गिरने से जितेंद्र महतो व गांधी रविदास की मौत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here