नवादा में बाइक सवार अपराधियों ने महिला से 50 हजार छीने

1

नवादा : बेखौफ अपराधियों ने लगातार दूसरे दिन शहर में छिनतई की वारदात को अंजाम दिया। नगर के भगत सिंह चौक के समीप एक महिला से 50 हजार छीने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए। पीड़िता बिदु देवी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव निवासी सतेंद्र मिस्त्री की पत्नी हैं।

बताया जाता है कि महिला ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी की थी। पैसों को प्लास्टिक के थैले में रखकर वापस घर लौट रहे थे। थैले में मोबाइल व बैंक पासबुक भी थी। पैदल चलकर वह भगत सिंह चौक तक पहुंची और वहां पर ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थी। तभी पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने रुपयों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए।

swatva

महिला जबतक संभल पाती, बाइक सवार बदमाश नजरों से ओझल हो चुके थे। रोते-बिलखते महिला नगर थाना पहुंची। लगातार दूसरे दिन छिनतई की घटना की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस पदाधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए।

एक दिन पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक से हुई थी छिनतई

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व बाइक सवार बदमाशों ने बुंदेलखंड थाना के गेट पर सेवानिवृत्त शिक्षक कमालपुर निवासी अख्तरुल इस्लाम से 50 हजार रुपये छीन लिया था। शिक्षक ने बैंक ऑफ बड़ौदा से राशि की निकासी की थी। कुछ पैसों को उन्हें पोस्ट ऑफिस में जमा करना था। बुंदेलखंड थाना के पास ई-रिक्शा से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा थैला छीन लिया था। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी थैला छीनते साफ देखे जा सकते हैं।

छिनतई की बढ़ती घटनाओं से लोगों में रोष

शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है। बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरी, छिनतई की कई घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन सभी मामलों में पुलिस के हाथ खाली है। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इधर, लोगों का मानना है कि बैंक में ही अपराधी ग्राहकों पर नजर गड़ाए रहते हैं। जैसे ही कोई मोटी रकम लेकर निकलता है, अपराधी बैंक से पीछे हो जाते हैं।

कोढ़ा गिरोह पर है शक की सुई

जिस अंदाज में छिनतई की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, उससे माना जा रहा है कि कोढ़ा गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। गिरोह द्वारा पुलिस को लगातार चुनौती दिया जा रहा है।

कोढ़ा गिरोह के अपराधी काफी शातिर होते हैं और उनके गृह क्षेत्र में पुलिस से गहरी पैठ होती है। लिहाजा जब दूसरे जिलों की पुलिस वहां मामले की छानबीन में जाती है तो वहां की पुलिस सहयोग नहीं करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here