नवादा में पूजा समितियों व डीजे संचालकों पर प्राथमिकी

0

नवादा : नवादा में कई पूजा समितियों व डीजे संचालकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। ऐसा सरकारी आदेश के विरुद्ध कलश यात्रा के क्रम में डीजे बजाने के कारण हुआ है। प्रशासन ने डीजे बजाने व शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद कलश यात्रा के क्रम में डीजे बजाने पर प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है।
बताया जाता है कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 10/10/2018 को कलश स्थापना हेतु मिर्जापुर सूर्य मंदिर से पानी भराई कार्यक्रम में पूजा समिति एवं डीजे संचालक एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निर्धारित मापदंड से अधिक ध्वनि तीव्रता के साथ करने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सभी पूजा समितियों और डीजे संचालकों के विरुद्ध वीडियोग्राफी कराई गई जिसमें दोषी पाये जाने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

एसपी ने गोविन्दपुर थानाध्यक्ष को किया निलंबित

नवादा : पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने गोविन्दपुर थानाध्यक्ष रवि पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रभार अवर निरीक्षक मुकेश कुमार को सौंपा गया है। उपरोक्त कार्रवाई थाना निरीक्षण के क्रम में की गयी।
निलम्बित थानाध्यक्ष रवि पासवान से एसपी ने 15 दिन पहले शराब विनष्टीकरण की रिपोर्ट मांगी थी। भेजे गये प्रतिवेदन व जब्त शराब में व्यापक पैमाने पर गङबङी पायी गयी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलम्बित करते हुए लाईन हाजिर किया है।
इसके साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को नए भवनों में शिफ्ट करने का आदेश निर्गत किया गया है।
थाना निरीक्षण के दौरान रजौली डीएसपी संजय कुमार व इंस्पेक्टर नंदकिशोर सिंह पुलिस अधीक्षक के साथ मौजूद थे।

swatva

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here