नवादा में परवान पर जाली शपथ पत्र का धंधा, छापेमारी

0

नवादा : बिहार के नवादा में पुरानी कचहरी रोड एसडीओ कार्यालय के आगे संचालित आॅटोमेटिक फोटो स्टेट दुकान में छापामारी कर नकली स्टाम्प व शपथ पत्र बरामद किया गया है। सदर एसडीओ अनु कुमार व निबंधक द्वारा की गयी संयुक्त छापेमारी में बरामद स्टांप की जांच की गयी।
छापेमारी की पुष्टि करते हुए एसडीओ ने बताया कि फिलहाल राशन कार्ड के लिए आवेदन के साथ शपथ पत्र की आवश्यकता है। इसको लेकर शपथ पत्र बनवाने की होङ लगी है। लोग परेशानी व न्यायालय से बचने के लिये आसान रास्ते की तलाश में हैं जिसका नाजायज लाभ बाजार में उठाया जा रहा है। नकली को असली शपथ पत्र बताकर मोटी रकम लेकर इसकी बिक्री धङल्ले से की जा रही है। प्रखंडों द्वारा अनुमंडल कार्यालय में आवेदन के साथ भेजे जा रहे शपथ पत्र की जांच के बाद मामले का खुलासा होना आरंभ हो गया है।
इस बीच कार्यालय के पास इस प्रकार का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी छापेमारी में उक्त मामले का पर्दाफाश हुआ है। मामले की जांच के बाद संबंधित संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें इसके पूर्व एक स्टांप बिक्रेता की दुकान पर छापेमारी में नकली स्टाम्प बरामद किया गया था। कार्रवाई नहीं होने से विक्रेताओं का मनोबल काफी बढा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here