नवादा में खुरहा रोग से पशुओं की हो रही मौत

0

नवादा : बरसात का मौसम समाप्त होते ही नवादा जिले में पशुओं में खुरहा रोग का फैलाव तेजी से होने लगा है। आम तौर पर खुरहा रोग बरसात में होता है, लेकिन इस बार उल्टा हो रहा है। बरसात आरंभ होने के पूर्व पशुपालन विभाग द्वारा खुरहा का टीकाकरण किया गया था।
खुरहा के बढ़ते प्रकोप से पशु पालकों में बेचैनी है तो पशु चिकित्सालयों में खुरहा रोग की दवा का अभाव है। ऐसे में पशुओं की मौत होनी शुरू हो गयी है। पशुपालक पशु चिकित्सालयों से खाली हाथ लौट रहे हैं तो उन्हें निजी पशु चिकित्सकों की चिरौरी करनी पङ रही है।
एक ओर किसान बर्षाभाव के कारण परेशान हैं। बारिश नहीं होने व बिजली की अनापूर्ति के कारण उन्हें फसल बचाने के लिये महंगे डीजल खरीदकर फसल बचाने के लिए जद्दोजहद करनी पङ रही है। दूसरी ओर पशुओं में खुरहा रोग का फैलाव तेजी से होने से पशुओं को बचाने की चिंता भी सता रही है। ऐसे में प्रकृति की दोहरी मार से किसानों में बेचैनी देखी जा रही है।
इस बाबत पंस सदस्य पंकज कुमार कहते हैं कि पशुओं में खुरहा रोग के फैलाव की सूचना देने के बावजूद पशुपालन विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से रोग का फैलाव तेजी से होने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here