Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

नवादा में करवाचौथ की धूम, बाजार में महिलाओं की भीड़

नवादा : 27 अक्टूबर को करवाचौथ है। नवादा में भी करवाचौथ की धूम देखने को मिल रही है। व्रत की सामग्रियों से नवादा के सभी बाजार गुलजार हो गये हैं। विजय बाजार, मेन रोड में भी करवाचौथ का खूब रौनक देखने को मिल रही है।
नवादा के अलग—अलग इलाकों से महिलाएं करवाचौथ की खरीदारी करने आ रही हैं। महिलाओं को हर साल करवाचौथ का बेसब्री से इंतजार होता है। नवादा के विजय बाजार व मेन रोड के इलाके में करवाचौथ की रौनक देखते ही बन रही है। यहां जगह—जगह करवाचौथ की पूजा सामग्री से दुकानें सजी हुई हैं। करवाचौथ के दिन महिलाओं को जो सबसे ज्यादा पसंद आता है, वो है मेंहदी। बाजार में मेहंदी लगाने वाले बैठे हुए हैं जिनके पास सुहागिनों की भीड़ देखते बन रही है।

पति—पत्नी का अमर प्रेम करवाचौथ : जानें कब है पूजन व चंद्र दर्शन का मुहूर्त?

क्यों रखती हैं महिलायें ये व्रत गौरतलब है कि पति की रक्षा और लंबी उम्र के लिए महिलाएं हर साल करवा चौथ का ये व्रत बड़ी ही श्रद्धा के साथ रखती हैं और हर साल इस त्योहार को यादगार बनाने की कोशिश में रहती हैं। पूरा दिन महिलाएं सज—संवर कर, निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद निकलने पर अर्घ देने के बाद ही जल ग्रहण कर अपना व्रत खोलती हैं।