Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

नवादा में झपटमारों का आतंक, उङाये डेढ लाख रूपये

नवादा : नवादा में अपराध व अपराधी बेलगाम हो गये हैं। इनके सामने पुलिस बिल्कुल ही बौना बन गयी है। दशहरा त्योहार आते ही झपटमार गिरोह की सक्रियता बढ गयी है। नगर व वारिसलीगंज में अलग-अलग स्थानों में आज झपटमारों ने दो लोगों को निशाना बना डेढ़ लाख रूपये लूट लिए व भाग निकले। इस बाबत थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है ।

बताया जाता है कि नगर के न्यू एरिया मुहल्ले में एडबी बैंक से रूपये की निकासी कर वापस लौट रहे भोलाशंकर से झपटमार गिरोह ने एक लाख 20 हजार रुपये लूट लिए। पीङित के अनुसार गिरोह के सदस्य बैंक से ही उसका पीछा कर रहे थे। घर के पास पहुंचते ही डिक्की से बैग निकालने के क्रम में बैग झपटकर मोटरसाइकिल से अपराधी फरार हो गए।
दूसरी ओर वारिसलीगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रूपये की निकासी के बाद पासबुक अपडेट कराने के क्रम में उच्चकों ने काशीचक थाना क्षेत्र के डेढगांव के लक्ष्मन कुमार से 30 हजार रुपये उङा लिया। सूचना थाने में दर्ज करायी गयी है।