Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

नवादा में आंगनबाङी सेविकाओं का आंदोलन जारी, जाम से परेशानी

नवादा : नवादा नगर समेत पूरे जिले में आज दूसरे दिन भी वाम दलों के साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं के आंदोलन और पथ जाम से अफरा—तफरी मची रही। पकरीबरांवा प्रखंड आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने बुधवार को भी नवादा-जमुई पथ को जाम किया। जाम का नेतृत्व संघ की अध्यक्ष सोनी कुमारी ने किया। आंदोलन कर्मी अपनी मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय से जुलूस निकाल वारसलीगंज मोड़ पर पहुंचे व नवादा-जमुई पथ को जामकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच कर जाम हटाने का अथक प्रयास किया। आधे घंटे के बाद जाम हटाने पर सहमति बन गई। लेकिन कुछ ही क्षणों के बाद पुनः जाम कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने फिर आरजू-विनती कर पुनः जाम को हटाया। इसके बाद आंदोलनकारियों ने पुनः नवोदय मोड़ पर जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लगभग एक किलोमीटर तक लग गई। जाम में एम्बुलेंस को भी नही बक्शा गया। जाम हटने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस आंदोलन में कई सेविका-सहयिकयों के पति व पुत्र भी सक्रिय नजर आए।
जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी आंगनबाङी सेविकाओं ने पथ को जामकर दिया जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा ।