नवादा : जैसे-जैसे ठंड बढ रही है, नवादा में चोरी की घटनाएं भी ताबड़तोड़ होने लगी हैं। रूपौ व सिरदला प्रखंड क्षेत्र के तीन सोना—चांदी दुकानों में चोरी के बाद अब नारदीगंज थाना क्षेत्र के वणगंगा में दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। इनमें एक कपङा दुकान है तो दूसरा किराना दुकान।
बताया जाता है कि वणगंगा बाजार में राजीव कुमार के कपङा दुकान का ताला तोङ चोरों ने करीब एक लाख रूपये मूल्य से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की सूचना राजीव को सुबह में बगल के दुकानदारों ने तब दी जब उनके दुकान का ताला टूटा व सामान को बिखरा देखा। इस बावत सूचना थाने को दी गयी है ।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है । वैसे बता दें इसके पूर्व भी गत वर्ष दो दुकानों में चोरी की घटना हो चुकी है । पुलिस मामले का उद्भेदन करने में विफल साबित रही है । ऐसे में चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ । फिलहाल चोर सोना चांदी व कपङा दुकान को अपना निशाना बना रहे हैं ।