छपरा : सारण नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 में शहर के बीचोंबीच कचहरी से होते हुए खंडवा नाला में मिलने वाले नाला के आसपास लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया है। इस कारण शहर में जल समस्या बनी रहती है। इसको लेकर नगर निगम भी परेशान रहता था। आज जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्ति अभियान के तहत सलेमपुर पुरानी गुडहाटी होते हुए खंडवा नाला में मिलने वाले नाला को अतिक्रमण मुक्त कराया। इसमें नगर निगम के कई कर्मचारी व पदाधिकारी के साथ नगर थाना से लगभग 50 से अधिक संख्या में जवानों को भी तैनात किया गया था। इस अवसर पर सदर प्रखंड सीईओ पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण की गई जमीनों को तथा इस पर बनाए गए तीन मंजिले मकान को हटा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity