नकली टीम पहुंची हेमन ट्रॉफी खेलने, आयोजकों ने सत्यापन के बाद बाहर किया

0

सीतामढ़ी/मोतीहारी : गांधी मैदान में चल रहे हेमन ट्राफी टूर्नामेंट में उस वक्त बेहद असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब सीतामढ़ी जिला की एक फर्जी टीम ने मैदान पर पहुँच टूर्नामेंट खेलने का दावा पेश कर दिया। बिहार क्रिकेट संघ एवं टूर्नामेंट आयोजन समिति के दखल के बाद फर्जी टीम को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद बिहार क्रिकेट एसोसिशन के द्वारा गठित तीन सदस्यीय चयन समिति के द्वारा चुनी गई सीतामढ़ी की क्रिकेट टीम को खेलने की अनुमति प्रदान की गई। विदित हो कि पन्द्रह सदस्यीय इस टीम के कप्तान रणजी खिलाड़ी एसपी गौतम हैं।

विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इस फ़र्ज़ी टीम के पीछे एक कड़वी राजनैतिक साजिश का हाथ रहा। सीतामढ़ी जिले में जिस समिति को बर्खास्त कर दिया गया था; वह अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए हर पैंतरा आज़मा रही है तथा जिले के कुछ तथाकथित रसूखदार को भी इसमें शामिल कर लिया है। इस राजनीति में पिछली समिति द्वारा भोले-भाले खिलाड़ियों को दिवास्वप्न दिखाकर शामिल कर टीम बना लिया गया और इससे जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का ही नुकसान हो रहा है। इनके वर्चस्व का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्होंने रविवार को सीतामढ़ी के डीएम डॉ. रंजीत कुमार सिंह से हरी झंडी दिखवा कर इस टीम को रवाना किया था, जबकि इस टीम को हेमन ट्राफी में एंट्री ही नहीं दी गई। पिछली समिति जनतांत्रिक तरीके से चुनाव में भाग लेने से भागती दिख रही है। अगर यह भी कहा जाए कि बर्खास्त समिति ने सीतामढ़ी के डीएम को भी गुमराह किया तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

swatva

विदित हो कि बिहार क्रिकेट संघ ने कुछ महीने पहले सीतामढ़ी क्रिकेट संघ को निष्काषित कर जिला में क्रिकेट की जिम्मेदारी सीतामढ़ी क्रिकेट संघ (तदर्थ) समिति को सौंप दिया था तथा इसी तदर्थ समिति ने पिछले दिनों सीतामढ़ी के गोयनका कालेज मैदान में लीग मैचों का आयोजन भी करवाया था। जिसके बाद बिहार क्रिकेट संघ ने एक ओपन ट्रायल सेशन का आयोजन किया और इस ट्रायल में सीतामढ़ी जिला की 15 सदस्यीय टीम का चुनाव हुआ। बिहार क्रिकेट संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि यही टीम जिला की अधिकृत टीम है, जिसे हेमन ट्राफी में खेलने की अनुमति दे दी गई है।

Players’ name of original team

सीतामढ़ी जिले की हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टीम की कप्तानी एसपी गौतम कर रहे हैं जो मूल रूप से शेखपुरा के निवासी हैं। वो रणजी ट्राफी जीतने वाली झारखंड टीम में बतौर विकेटकीपर खेल चुके हैं। उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से आग्रह किया था कि वह सीतामढ़ी की ओर से हेमन ट्राफी खेलना चाहते हैं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें यह जिम्मेदारी इसलिए भी दी ताकि सीतामढ़ी के खिलाड़ियों को उनके अनुभव का फायदा मिल सके। सीतामढ़ी टीम का आज शिवहर से पहला मुकाबला है।

(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here