Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

नगरा में एंबुलेंस चालक व स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई

छपरा : सारण जिले के नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक दवा दुकानदार ने 102 एंबुलेंस के चालक तथा टेक्निशियन को लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां भगवान बाजार थाना पुलिस ने उनका फर्द बयान लिया। घायलों की पहचान नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 102 के ड्राइवर जलालपुर निवासी नित्यानंद सिंह के पुत्र अभिषेक राज और रिवीलगंज थाना क्षेत्र के कचनार निवासी मोहम्मद सलीम के पुत्र मोहम्मद रब्बानी के रूप में की गयी है। प्राथमिकी में नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बाजार निवासी दीपक कुमार और अर्जुन राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले को लेकर एंबुलेंस संघ के प्रदेश संयोजक व जिला अध्यक्ष मुबाशिर हुसैन ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं होती है तो 8 नवंबर से एंबुलेंस के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस मामले को लेकर संघ के संयोजक ने आरक्षी अधीक्षक तथा जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों को अवगत कराया तथा दोषियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग की।

आपसी विवाद में चाकूबाजी

छपरा : सारण मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी में एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी युवक बिशनपुरा गांव के ही सिकंदर राय का 25 वर्षीय पुत्र रामबाबू राय बताया जाता है। आपसी विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने रामबाबू की पीठ में चाकू घोंप दिया जिसके बाद घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया तथा प्राथमिक उपचार किया गया।