बाढ़ : बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार के जगन्नाथन हाई स्कूल खेल मैदान में चिल्ड्रेन पार्क का शिलान्यास चेयरमैन राजीब कुमार चुन्ना एवं वार्ड पार्षद कविता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। बर्षों से नारकीय स्थिति में तब्दील जगन्नाथन हाई स्कूल मैदान की सूरत बदलने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नागरिक सुविधा मद में 35 लाख 38 हजार 858 रुपये आवंटित किया गया है और इस आकर्षक चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण संवेदक मधुमिता कुमारी द्वारा कराया जायेगा।
नगर परिषद के वार्ड नं-17 तालिमपुर मोहल्ले में स्थित इस जगन्नाथन हाई स्कूल खेल मैदान की स्थिति काफी भयावह बनी हुई है और इससे भयंकर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई थी। वहीँ सदर बाजार के घनी आबादी के बींच स्कूली बच्चों और युवाओं को मनोरंजन करने का एकमात्र खेल मैदान था,जो नारकीय स्थिति में तब्दील हो गया है।
नगरपरिषद के नये चेयरमैन राजीव कुमार चुन्ना एवं कई वार्ड पार्षदों के अथक प्रयास के बाद जगन्नाथन हाई स्कूल खेल मैदान में बच्चों एवं युवाओं तथा आमजनों के लिये आकर्षक चिल्ड्रेन पार्क निर्माण कराये जाने की शिलान्यास किया गया है।इस अवसर पर पार्षद परमानन्द सिंह,रणजीत कुमार उर्फ गबलूजी,राजू तेली,पूर्व पार्षद देवराज शर्मा,तरुण कुमार,पूर्व मुखिया नीरज कुमार,राजीब कुमार शर्मा उर्फ छोटूजी,मन्नाजी सहित कई पृषडकर्मी,पार्षदों सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट