एनयूजे बिहार के पत्रकारों ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में दिया धरना

0
धरना देते एनयूजे बिहार के पत्रकार

मुज़फ़्फ़रपुर : पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर एनयूजे बिहार की मुज़फ़्फ़रपुर इकाई के सदस्यों के द्वारा धरना दिया गया। गुरुवार को आयोजित धरने में शामिल पत्रकारों द्वारा मुंबई पुलिस के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर किए गए हमले की निंदा की गई। वरिष्ठ पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी का विरोध करने के साथ ही महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह के इस बदले की कारवाई की भी घोर निंदा की गई।

पत्रकार को झूठे मुकदमे में फसाने की कारवाई की निंदा करते हुए पत्रकारों ने उनकी अविलम्ब रिहाई की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में जिले कई नामी-गिरामी पत्रकारों ने हिस्सा लिया, जिसमे ऋतेश अनुपम, संजीव कुमार,संतोष तिवारी, विक्रम सिंह राजपूत, संदीप कुमार,अभिषेक कुमार, शिला चंद्रा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here