मुजफ्फरपुर जिले में 22 जनवरी की बड़ी खबरें

0

शराब माफिया के घर रेड, लाखों नकद बरामद

मुजफ्फरपुर : मीनापुर थाना स्थित मुकसूदपुर गांव में शराब माफिया अजय राय के घर एसआईटी ने सोमवार की देर रात छापामारी कर लाखों रुपये नकद बरामद किया। साथ ही शराब माफिया अजय राय व विजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल दोनों को पुलिस गुप्त स्थान पर रखकर गहनता से पूछताछ कर रही है। शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय ने की है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई अभी जारी है। इनकी निशानदेही पर दूसरे धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। उन्होंने तीन लाख रुपये नकद बरामद होने की पुष्टि करते हुए ज्यादा जानकारी देने से इंकार किया।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पुलिस की टीम ने हथौड़ी थाना के परमजीवर यज्ञशाला के समीप से चप्पल लदे ट्रक से शराब की बड़ी खेप जब्त की थी। इसमें पुलिस ने विदेशी पिस्टल के साथ मुकसूदपुर के अभय कुमार व पंकज कुमार को गिरफ्तार किया था। अभय की निशानदेही पर डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में एसआईटी ने मीनापुर के मुकसूदपुर में छापेमारी की। इसमें हथौड़ी पुलिस के अलावा मीनापुर पुलिस भी शामिल थी।

बिहार विवि : बीएड छात्रों का आंदोलन तेज, आज राजभवन मार्च

मुजफ्फरपुर : बिहार विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित बी एड काॅलेजों की मनमानी और फीस को लेकर बीएड छात्रों का आंदोलन और तेज हो गया है। बीआरए बिहार विवि की ओर से बीएड कॉलेज के ऑडिट रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को विवि में जमकर नारेबाजी की व धरना पर बैठ गये। बिहार विश्वविद्यालय छात्राध्यापक संघ के बैनर तले यह आंदोलन चल रहा है।
संघ के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्र विवि में जुटेे। जिसके बाद उन्होंने पैदल आक्रोश मार्च निकाला जो हाजीपुर होते हुए पटना में राजभवन को कूच किया। मार्च मंगलवार की रात हाजीपुर में रहेगा। बुधवार की सुबह छह बजे हाजीपुर से आक्रोश मार्च पटना के लिए निकल जाएगा। छात्र राजभवन तक पैदल नारेबाजी करते हुए जाएंगे। ये सत्र 2017-19 के छात्र हैं। संघ का कहना है कि छात्र बीएड की फीस लागू करने के बाद ही मानने वाले हैं। कहा कि काफी संख्या में छात्र पैदल मार्च में शामिल होंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, सचिव मनीष कुमार, मधुजीत कुमार व सुष्मित कुमार मौजूद थे।
वहीं बीएड कॉलेज प्रबंधकों की ओर से अनिश्चितकालीन बंदी के कारण छात्रों का सेकेंड ईयर का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका। जबकि विवि ने 23 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय की हुई है। वहीं एक फरवरी से इन छात्रों की परीक्षा आयोजित होने वाली है। बीएड कॉलेज प्रबंधक विवि की ओर से ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर फीस लागू करने के पत्र का विरोध कर रहे हैं।

swatva

नियोजित शिक्षकों ने डीईओ की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

मुजफ्फरपुर : डीईओ की मनमानीे और शिक्षक हितों के खिलाफ आदेश के बाद नियोजित शिक्षकों ने उनकी सद्बुद्धि के लिए मंगलवार को यज्ञ किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लिये जाने से खफा शिक्षकों ने 26 जनवरी तक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में शिक्षकों ने हवन किया। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ अनशन कर रहा है। अनशन के चैथे दिन प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखनलाल निषाद ने कहा कि शिक्षक त्राहिमाम की स्थिति में हैं। पदाधिकारी चुनिंदा फाइल के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। आरडीडीई के आदेश को शिक्षा विभाग के अधिकारी नहीं मानते। बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं हो रहा है।
संगठन ने निर्णय लिया कि दो दिनों में समस्या का समाधान नहीं होने पर 26 जनवरी को आरडीडीई के समक्ष आत्मदाह करेंगे। मौके पर जिलाध्यक्ष जीतन सहनी, उपाध्यक्ष ताजुल आरफीन, सचिव अभय कुमार आदि मौजूद थे।

अजय कुमार पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here