मुजफ्फरपुर जिले की 28 जनवरी तक की प्रमुख खबरें…

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

आलू के खेत और वाहन से शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : पुलिस को कल एक बड़ी सफलता तब मिली जब मुजफ्फरपुर जिलांतर्गत गायघाट थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। क्षेत्र के जारंग चौक के समीप एक लाइन होटल के समीप से वाहन में ले जायी जा रही 114 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया। उधर मोतीपुर से मिली सूचना के मुताबिक यहां थाना क्षेत्र के झींगहा गांव में आलू के खेत से 100 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की है। इस मामले में दो लोगो के खिलाफ मोतीपुर थाना में मामला दर्ज करने की बात सामने आ रही है।

ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति के खरीदारों की कुंडली खंगाल रही सीबीआई

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह सेक्स कांड से सुर्खियों में आये एनजीओ संचालक सह एक लोकल अखबार के मालिक ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति के खरीदार भी अब जांच के दायरे में आ गये हैं। इन खरीदारों के बैंक खातों व आय-व्यय की भी जांच होगी। इसके लिए सीबीआई ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सीबीआई की एक टीम ब्रजेश व उसके परिजनों के नाम की जमीन व अन्य संपत्ति के खरीदारों की पहचान कर रही है। इनमें दो की पहचान कर उनके आय-व्यय के स्रोत जानने के प्रयास में टीम लग गयी है। इसके लिए उनके बैंक खातों को भी जांच के दायरे में लाया जा रहा है।
बालिका गृह कांड के खुलासे के बाद ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। इसके बावजूद उसके पुत्र ने जमीन के कई प्लॉट बेच दिये। इसकी जानकारी होने पर खरीदार भी सीबीआई के रडार पर आ गये हैं। उनके मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की भी सीबीआई जांच कर सकती है। इससे जानकारी ली जाएगी कि एक खास समय के दौरान किन-किन लोगों ने ब्रजेश के पुत्र से मोबाइल पर बातचीत की थी। इसके सहारे सीबीआई संपत्ति खरीदने वालों तक पहुंचने की तैयारी में है। बालिका गृह कांड में ब्रजेश समेत 20 आरोपित जेल में बंद है।

swatva

भूतपूर्व पूर्व सैनिक संघ ने मनाया गणतंत्र दिवस

मुजफ्फरपुर : भूतपूर्व पूर्व सैनिक संघ की जिला शाखा मुजफ्फरपुर ने संयुक्त भवन परिसर में शनिवार को गणतंत्र दिवस का आयोजन किया। ध्वजारोहण जिलाध्य्क्ष रामप्रवेश सिंह ने किया। इसमें एनसीसी कैडेटों ने भी भाग लिया व ध्वज को सलामी दी। संघ सचिव वीरेंद्र कुमार ने संघ के कार्यकलापों की जानकारी रिटायर फौजियों को दी। संघ के संयोजक व आर्मी स्टेशन हेडक्वार्टर के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने सेना और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। साथ ही अनुरोध किया कि अनुश्रवण समिति की अगले माह होने वाली बैठक के लिए सैनिकों की पुलिस या जमीन विवाद की जानकारी लिखित रूप में संघ या सैनिक कल्याण कार्यालय में कार्रवाई के लिए जमा करें। वहीं, जिलाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित सभा में आये सभी पूर्व सैनिकों का स्वागत किया। कार्यों की प्रगति रिपोर्ट दी। मौके पर नंदकिशोर ठाकुर, परीक्षण चैधरी, दिवाकर राणा, रामनरेश ठाकुर, श्याम किशोर सिंह, अवधेश चैधरी, आरपी सिंह, शिव कुमार सिंह, बलिराम ठाकुर, रामानंद सिंह, नितिन कुमार, सतीश कुमार, शर्मा, पवन कुमार, अमित कुमार, सुनिल कुमार, अनिल कुमार, शम्भू शरण सिंह, अजय कुमार, परेश कुमार, हिमांशु कुमार ठाकुर, एनके तिवारी, एसएन सिंह, मदन पांडेय, प्रेम कुमार, प्रभास कुमार, रामजी सिंह, उपेंद्र सिंह व अन्य उपस्थित थे।

अजय कुमार पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here