30 जनवरी : मुजफ्फरपुर की मुख्य खबरें

0

देशी कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जिले में 24 घंटे के दौरान अलग-अलग जगहों से वाहन चेकिंग के दौरान चार कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी वरिय पुलिस कप्तान ने संवाददाता सम्मेलन में दी। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि कांटी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ नरसडा के तरफ जा रहा है।

सूचना के आलोक में थाना प्रभारी श्री कुन्दन कुमार द्वारा दरभंगा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इतने में ही एक काला रंग के टी०भी०एस० मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को आते देख पुलिस द्वारा रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पुछताछ के दौरान उसने कहा कि उसका नाम जितन कुमार उर्फ जितेन्द्र यादव पे० शिवजी राय साकिन दामोदरपुर थाना कांटी पठान टोला है। विस्तृत जानकारी के बाद पता चला कि उक्त व्यक्ति सदर थाना कांड स०100/2019 मुथूट फाइनेंस सोना लूट कांड का अपराधी है।

swatva

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, एक गोली एवं एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। दुसरी गिरफ्तारी अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी चौंक पर वाहन चेकिंग के दौरान हुई। गिरफ्तार व्यक्ति जो अपना नाम अर्जुन सहनी ,पे०-महावीर सहनी,सा०-धारूपटटी थाना औराई बताया। उसके पास से एक देशी कट्टा, एक गोली, एक किलो चरस एवं एक पलशर मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 06C07892 जप्त किया गया।

तीसरी गिरफ्तारी कटरा थाना क्षेत्र के राजाडीह उनयास मोड़ के पास से हुई। बताया जाता है कि कटरा थाना प्रभारी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।उसी दौरान एक बिना नम्बर के अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को संदिग्ध हालात में रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा,दो गोली,दो खोखा तथा दो मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी अपना नाम संदीप महतो,पे० विपीन महतो सा०-धनौर, थाना कटरा एवं समीरजन पे०-सतयनारायन मिश्रा, सा०-धनौर, थाना कटरा,जिला-मुजफफरपुर है।

इंटरमीडिएट परीक्षा-2021, जिले के 62 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियो में होगी

मुजफ्फरपुर : कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण इंटर परीक्षा संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम मैदान में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं केंद्राधीक्षक को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग करते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 जिले के 62 परीक्षा केंद्रों पर 01.02.2021 से प्रारंभ होकर 13.02.2021 तक दो पालियो में प्रथम पाली 9:30am से 12:45pm तथा द्वितीय पाली 1:45pm बजे से 5:00pm तक चलेगी।

अनुमंडल दंडाधिकारी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करेंगे। किसी भी परिस्थिति में 200 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहेगा। यदि किसी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो उन्हें गिरफ्तार कर उन पर आर्थिक दंड लगाया जायेगा। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट, चाय, पान दुकान ,किताब की दुकान, परीक्षा के दौरान बंद रहेगी। किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल पाया जाता है तो संबंधित वीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वीक्षक को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी।

गश्ती दल के प्रभारी अधिकारी परीक्षा समाप्ति के पश्चात अपने साथ संबंध परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न होने तथा की गई कार्रवाई तथा परीक्षार्थियों के निष्कासन, बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम -1981 के अंतर्गत की गई गिरफ्तारी के संबंध में प्रतिवेदन संध्या 6:00 तक जिला गोपनीय शाखा एवं अनुमंडल अधिकारी को समर्पित करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जा रहा है एवम् वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहेंगे।

सभी सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेंगे। वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जूता मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना वर्जित रहेगा चप्पल की अनुमति होगी। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, मोबाइल ब्लूटूथ ,पेजर, कैलकुलेटर आदि रखने को अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णता वर्जित होगा। परीक्षा केंद्र में कोई भी परीक्षार्थी या वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि उस प्रश्नपत्र की परीक्षा समाप्त नहीं हो जाती है। कोविड-19 के ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थी मास्क लगाकर एवं हाथ को सैनिटाइज कर ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। इस अवसर पर विशेष आवांछिनीय स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना स्थानीय पी आईआर में की गई है जिसका दूरभाष नंबर 0621- 2212377 2216275 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी श्री अशोक कुमार अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रहेंगे।

एईएस/चमकी बुखार को लेकर जिलाधिकारी की उपस्थिति में हुई बैठक

मुजफ्फरपुर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में एईएस/चमकी बुखार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, एसकेएमसीएच के प्राचार्य ,एसकेएमसीएच के चिकित्सकगण ,सिविल सर्जन के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ यूनिसेफ और केयर के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

बैठक में एईएस/ चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर सर्वप्रथम विगत वर्ष में किए गए कार्यों से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही आगे आने वाले दिनों में और क्या -क्या प्रभावी कदम उठाएं जा सकते हैं इस बाबत गंभीर विचार विमर्श किए गए। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों और चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति इस बार भी सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे ताकि चमकी बुखार की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि एईएस पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों के द्वारा किए गए कार्यों के अलावे प्रचार- प्रसार -जन जागरूकता कोषांग की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि सभी परिवारों तक हमें पहुंच बनानी होगी।गाँव ही नहीं बल्कि वार्डो तक पहुंचना होगा। साथ विभिन्न माध्यमों से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाना होगा ताकि हर व्यक्ति को जागरूक किया जा सके। बैठक में प्रचार प्रसार जन जागरूकता कोषांग, क्षमता वर्धन एवं प्रशिक्षण कोषांग, चिकित्सीय संसाधन एवं प्रबंधन कोषांग, एंबुलेंस परिवहन कोषांग के साथ अन्य कोषांगों को को पुनर्गठित करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 15 दिन पर बैठक कर विभिन्न कोषांगों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

जिलाधिकारी द्वारा दर्जनों मामलों का किया गया त्वरित निष्पादन

मुज़फ्फरपुर : जिलाधिकारी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आम लोगों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुना तथा विभिन्न व्यक्तियों से संबंधित में समस्याओं के निष्पादन के दृष्टिगत जिला स्तरीय पदाधिकारियों को उसके निष्पादन को लेकर उनके द्वारा सख्त निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा दर्जनों मामलों का त्वरित निष्पादन ऑन द स्पॉट भी किया गया।

जनता के दरबार मे शीला कुमारी मीनापुर,अजीत कुमार सिंह बालू घाट , लीला शाही खबरा, रिंकू देवी बोचहां ,शिवजी राय वैशाली , शंकर गिरी खेमकरण पकड़ी सिवाय पट्टी, ज्योति कुमारी मुजफ्फरपुर, रामानंदन राय सकरा, अजय दास मुजफ्फरपुर ,नंदकिशोर सिंह सकरा, जय मंगल महतो मुजफ्फरपुर, जयप्रकाश , रवि कुमार सरैया जनता के दरबार में सुरेश प्रसाद सिंह मोतीपुर के अलावे सैंकड़ों लोग जनता के दरबार में पहुंचे।

ज्यादातर मामले वृद्धा पेंशन, भूमि विवाद ,पीएमजीपी लोन, जमीन का सीमांकन ,ट्राई साइकिल ,आयुष्मान कार्ड आईसीडीएस और आपदा प्रबंधन ,नल -जल,कन्या उत्थान ,वासगीत पर्चा से संबंधित थे ,भूमि विवाद ,अनुग्रह अनुदान,विधुत आपूर्ति इत्यादि से सम्बंधित थे।

सुमित कुमार अकेला की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here