10 जनवरी : मुजफ्फरपुर की मुख्य खबरें

0

समाज के विकास में बाधा बन रहा है विपक्षी : गिरिराज सिंह

मुजफ्फरपुर : जिला के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय पशुपालन और मत्स्य विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह ने केन्द्र सरकार की कोरोना काल मे की गई कार्य का सराहना करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा आत्मनिर्भर भारत के बनने पर कुछ विशेष लोगों को परेशानी है, जिसको समाज के साथ जनता जवाब दे चुकी है। उन्होंने विपक्ष और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ धर्म पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि ये लोग देश के विकास और बेहतर किया जाने से आहत है इसलिए भ्रम का माहौल पैदा कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जहां देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक कर देश की शान को बढ़ाती है तो भी ऐसे लोगो को तकलीफ होती है, तो वही देश के हर क्षेत्र में मोदी सरकार के बेहतर कार्य को देश ही नही दुनिया भर में सराहना मिली है, इसके लिए भी इन्हें तकलीफ है। कोरोना के दवाई के साथ कोरोना पर बेस्ट मैनेजमेंट की दुनिया भर में भूरी-भूरी प्रशंसा किया जा रहा है।

swatva

अभिषेक अग्रवाल के परिजनों से मिल परिवार को सांत्वना दी उप मुख्यमंत्री रेणु देवी

मुजफ्फरपुर : शहर में बेखौफ अपरधियों ने मोबाइल व्यवसाई अभिषेक अग्रवाल की लूट के दौरान गोली मार हत्या कर दी थी। वहीं आज उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मोबाइल कारोबारी के घर पहुंची और परिजनों से मुलाकात की, इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने परिवार को भरोसा दिलाया की अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं उप मुख्यमंत्री ने मौके पर परिजनों के सामने ही मुजफ्फरपुर एसएसपी से उक्त घटना को लेकर बात की और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर परिजनों को न्याय दिलाने की भी बात कही।

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने ने कहा कि प्रशासनिक महकमा लगा हुआ है ,लेकिन कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनका चरित्र खराब है ,वही ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें अंजाम भुगतना भी पड़ेगा। आपको बता दे कि 2 दिन पहले नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने लूट के दौरान मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद से व्यापारियों में भी काफी आक्रोश है और कल व्यापारीयों ने शहर की हृदयस्थली कल्याणी चौक को भी घंटो जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था।

उत्पादक विभाग ने शराब से लदी ट्रक को पकड़ा

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर 5 हजार लीटर विदेशी शराब से लदी एक ट्रक को गाय घाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी के पिरौछा गांव के पास से पकड़ा है। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक बंगाल के दाल कोला इलाके से मुज़फ्फरपुर के रास्ते पटना ले जाना था। ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है।

सभी शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित हैं। उत्पाद आयुक्त ने मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग को सूचना दिया था कि बंगाल नंबर ट्रक पर विदेश शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर जा रही है। उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गायघाट थाना के बेनीबाद हाईवे पर पहले से ही घात लगाए हुए थे। ट्रक के पहुंचते ही उत्पाद की टीम ने ट्रक को पकड़ लिया।

ट्रक पर लोड शराब के कार्टन को धान के भूसा में छुपा कर रखा गया था। शराब के कार्टन को नीचे रखकर ऊपर से धान का भूसा बस्ते में भरकर रखा हुआ था। बाहर से देखने में सिर्फ धान का भूसा नजर आ रहा था। ट्रक को पकड़ने के बाद ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में धान का भूसा लोड है। जब उत्पाद टीम ट्रक पर चढ कर धान का भूसा हटाया तो नीचे शराब की कार्टन थी। वही उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया. उत्पाद विभाग पटना के निर्देशानुसार सभी बॉर्डर पर चेक करनी थी जिसके लेकर गुप्त सूचना मिली थी पूर्णिया से निकल गया है दालकोला चेकपोस्ट पार कर एक ट्रक अवैध शराब ले जाया जा रहा है। जो मुजफ्फरपुर होते हुए पटना को जाएगी

सुनील कुमार अकेला की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here