बालिकागृह महापाप : ब्रजेश ठाकुर का सफाईकर्मी गौरव गिरफ्तार

0

मुजफ्फरपुर : बालिकागृह मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्रजेश ठाकुर के सफाईकर्मी गौरव को गिरफ्तार कर लिया। गौरव को करजा थाना के करजा गांव से पकडने के बाद विशेष पोक्सो कोर्ट मे पेश किया गया। कोर्ट ने जिसके बाद गौरव को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया।
गौरव की गिरफ्तारी पहले से कैद ब्रजेश ठाकुर के कार चालक विजय की निशानदेही पर की गयी है। सीबीआई सूत्रों ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आनेवाले दिनों में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बलिकागृह मामले में एक लड़की की हत्या किए जाने के आरोप की पुष्टि के बाद जिला पुलिस ने बलिकागृह परिसर में जेसीबी से खुदाई करवाई थी। उसके बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। पिछले 23 सितम्बर से सीबीआई ने समाज कल्याण बोर्ड के तत्कालीन निदेशक रोजी रानी सहित चार लोगों को रिमांड पर ले रखा था ।
रिमांड अवधि में हुए पूछताछ के आधार पर सीबीआई एसपी और एफएसएल की टीम सिकंदरपुर श्मशान घाट पहुंची थी। टीम के साथ बलिकागृह के आरोपी ब्रजेश ठाकुर का राजदार और विश्वासी ड्राइवर विजय तिवारी भी था। फिलहाल श्मशान घाट से बरामद हड्डियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया साथ ही गिरफ्तार गौरव को 7 दिनों के रिमांड की मांग की गई। माननीय कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर के सफाईकर्मी गौरव को 4 दिनों के लिए सीबीआई को रिमांड पर लेने की अनुमति दी है।
(अजय कुमार पाण्डेय)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here