शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया गया शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित
मुजफ्फरपुर : शिक्षक दिवस 2020 के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में राजकीय शोक एवं करोना संक्रमण के मद्देनजर सादे समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के प्रत्येक प्रखंडों के एक-एक प्रारंभिक शिक्षक तथा 5 उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापको/शिक्षक को शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही जिन लोगों के सहयोग से शिक्षक कल्याण कोष बिहार सरकार के खाते में सर्वाधिक राशि जमा करने से मुजफ्फरपुर जिला राज्य टॉप आया है वैसे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय राशि संग्रहण करने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों तथा उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान के क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम पदाधिकारियों सहित सभी पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों को अंग वस्त्र मेडल मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देते हुए सादा अभिवादन कर विदा किया गया।व समस्त कर्मियों शिक्षकों के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय को भी अंगवस्त्र/मेडल द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्य में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समस्त नियमित एवं प्रति नियोजित कर्मियों के द्वारा संभाग प्रभारी के नेतृत्व में उचित ससमय सेनेटाइजेशन आदि सम्पन्न कराते हुए समस्त कार्य सम्पन्न किया गया।
जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन तथा मास्क पहनो अभियान को ले की समीक्षात्मक बैठक
मुजफ्फरपुर : समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कंटेनमेंट जोन तथा मास्क पहनो अभियान को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । बैठक में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के साथ अपर समाहर्ता, राजेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार के साथ कंटेनमेंट जोन से संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में कुल 307 कंटेनमेंट जोन बनाए गए जिसमें से अभी 98 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है।
जिलाधिकारी ने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन पर फोकस कर कार्य करने का निर्देश दिया।अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित एसडीपीओ को निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट जोन से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कंटेनमेंट जोन का सतत अनुश्रवण करने का भी निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर सघन चेकिंग अभियान को गति दें। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क पर गुजरने वाले व्यक्तियों एवं दुकानों में दुकानदारों एवं ग्राहकों की जांच की जाए।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट ,बस स्टैंड, टैंपू इत्यादि की भी सघन जांच की जाए। कंटेनमेंट जोन के साथ जोन के बाहर भी मास्क पहनो अभियान को तेज करें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर मास्क पहने को लेकर शिथिलता न बरती जाए। इसे एक अभियान के रूप में चलाया जाए। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहने वालों से जुर्माना वसूलते हुए अनिवार्य रूप से उन्हें मास्क उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाए।मास्क नहीं पहने वाले के प्रति सख्ती बरती जाए। मालूम हो कि मास्क पहनो अभियान को गति देने के लिए कुल 48 टीमें लगाई गई हैं। मास्क नहीं पहनने के कारण अभी तक कुल 8635 व्यक्तियों से 431650 की राशि वसूल की गई।वहीं अब तक 34 दुकान सील किए गए। मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत 918 वाहनों से कुल 3486700 रुपये वसूल किए हैं।
तकनीकी सहायकों व लेखापाल -सह आईटी असिस्टेंट को दिया गया नियुक्ति पत्र
मुजफ्फरपुर : जिला पंचायती राज विभाग के अंतर्गत तकनीकी सहायकों और लेखापाल -सह- आईटी असिस्टेंट के सफल उम्मीदवारों को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कुल 26 तकनीकी सहायकों की पोस्टिंग की गई है जिसमें से आज 19 को नियुक्ति पत्रप्रदान किया गया है। वहीं 18 लेखापाल-सह-आईटी असिस्टेंट स्कूल की पोस्टिंग की गई है जिसमें से 14 को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अनुपस्थित उम्मीदवारों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान नहीं किया जा सका।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी सफल उम्मीदवारों को उनके भावी भविष्य की शुभकामना देते हुए ईमानदारी पूर्वक और कर्तव्यनिष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि सफल उम्मीदवारों के कागजातों के सत्यापन के उपरांत 48 घंटे के अंदर नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया गया है। सभी सफल उम्मीदवार एक-दो दिन के अंदर अपने- अपने प्रखंडों में योगदान करेंगे। उनके प्रशिक्षण के लिए आगे आने वाले दिनों में शीघ्र ही तिथि निर्धारित की जाएगी। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह उपस्थित थे।
पताही कोविड अस्पताल के लिए हुआ पूरी तरह से तैयार
मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी डॉ०चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के द्वारा डीआरडीओ द्वारा निर्मित कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। कोविड अस्पताल पताही इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार है। डॉक्टर आ चुके हैं और पारा मेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण भी पूर्ण हो चुका है। उक्त हिस्पिटल में मरीजों के इलाज के लिए 500 बेड की सुविधा है। 120 बेड आईसीयू का है।सभी बेड ऑक्सीजन युक्त है। यदि एक ही परिवार के तीन या चार मरीज आ जाते हैं तो उनके लिए चार-चार बेड का अलग केबिन बनाया गया है।
अटेंडेंट अंदर नहीं जा सकते हैं परंतु हॉस्पिटल द्वारा जारी नंबर के माध्यम से वे अपने मरीज का हाल-चाल ले सकते हैं। उक्त कोविड हॉस्पिटल में वैसे मरीज भर्ती होंगे जो पॉजिटिव होंगे ,उनका रिपोर्ट पॉजिटिव होना चाहिए।साथ ही उनका एक पहचान पत्र भी होना चाहिए।पताही कोविड हॉस्पिटल में सभी प्रकार की टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। उनका अपना एक अलग से टेस्टिंग लैब होगा। जहां ब्लड टेस्ट, एक्सरे, ईसीजी इत्यादि की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। सभी प्रकार की महत्वपूर्ण दवाइयां भी उपलब्ध होंगी। उक्त सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराई जाएंगी। अस्पताल प्रबंधन दैनिक रूप से दो बार मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा। यदि कल पहला मरीज मिलता है तो कल से मरीज की भर्ती शुरू हो जाएगी यानी कल या परसों जिस दिन भी मरीज मिलते हैं तो अस्पताल द्वारा इलाज शुरू कर दिया जाएगा।
भूमि विवाद में युवती को जिंदा जलाया
मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र में एक लड़की को जमीनी विवाद में पटीदारों ने केरोसिन तेल छिड़ककर उन जिंदा जला दिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। वही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शॉप दिया है।
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकड़ा थाना कक्षेत्र के घटना रामपुर बखरी गांव की है। वहां जमीन के झगड़े में पट्टीदारों ने एक लड़की पर केरोसिन छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया है। जिससे लड़की की मौत हो गयी है। मृतका सुफिया परवीन गांव के स्व मो अब्दुल सत्तार की 19 वर्षीया बेटी थी। उसके पिता की मौत हो चुकी है।
मृतका की मां हुसेना बानो ने मुज़फ़्फ़रपुर के सकड़ा थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराई है। मृतका के नाना दलसिंहसराय निवासी मो मुजीबुल हक भी मौके पर पहुंचे। मृतका की मां हुस्न बानो उर्फ बोरिया खातून ने बताया कि मृतका के पिता की मौत के बाद मुजीबुलहक उसके परिवार का भरण पोषण करते हैं. पाट्टीदार मो जैनुल आबेदीन से लंबे समय से विवाद चल रहा था. जमीन को लेकर पहले भी मारपीट हुई है।
पहले भी हुई हत्या की कोशिश में सकरा थाना में केस दर्ज कराया था। मृतका की मां ने बताया कि उसके एक पड़ोसी गांव में नहीं रहते हैं, उनके घर की चाबी उसके पास है. उसी घर में शुक्रवार को सुफिया परवीन नहाने गई थी. इसी दौरान आरोपित मो जैनुल और इसकी पत्नी मोनी परवीन अपने रिश्तेदारों व सहयोगियों के साथ मिलकर सुफिया को गलादबा कर मारना चाहा। लेकिन शोर मचाने पर आरोपितों ने केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया। आरोपी तभी से फरार हैं।
वहीं मृतक की मां हुसेना बानो ने बताया कि मेरे आंखों के सामने ही छोटी मम्मी के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। लगातार प्रतारित की जा रही थी। घर के अंदर बंद कर और दिवाल तरफ कर हमारी बेटी को आग लगा दिया और फरार हो गया,। उस दौरान हमारी बेटी का गर्दन दबा कर जवान निकाली हुई थी और कह रही थी कि तुमको और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे ।
वही मृतका के नाना मोहम्द मुजीबुल हक्क ने बताया कि लगभग 1 साल से घर में जबरदस्ती रहकर इस तरह की हरकत की जा रही है पहले भी पूर्व में कई बार विवाद हो चुका हुआ है जिसके लिए कई थाना अध्यक्ष और एसएसपी सभी को फोटो भी दी गई हुई है वही घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाया गया वही 2:00 बजे के दौरान पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को सूफिया के जनाजा को सुपुर्द खाक किया गया।
प्रभारी थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान केरोसिन के दो खाली डब्बे मिले। जमीन विवाद में युवती को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए मृतका की मां ने आवेदन दिया है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
सुनील कुमार अकेला