6 जुलाई : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

नियमों के उलंघन पर खालसा क्लॉथ हाउस हुआ सील

मुज़फ़्फ़रपुर : कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इससे बचाव व इसके प्रसार को रोकने के लिए कई नियम बनाए गए है, जिनका पालन करने के लिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है।

आज सोमवार को जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने व मास्क न नहीं पहनने पर खालसा क्लॉथ हाउस को सील कर दिया गया है। ख़ालसा क्लॉथ हाउस के कर्मचारियों को बिना मास्क पहने पाया गया और कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का भी उलंघन करते पाए गए। जिस पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की।

swatva

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 505

मुज्ज़फ्फरपुर : जिले में आज सोमवार को कोरोना संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए है, इन नए मामलों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 505 हो गई है।

संक्रमण के नए मामलों में चार डाॅक्टर व लगभग आधा दर्जन नर्स के संक्रमित होने की सूचना है। सदर अस्पताल से जुड़े एक वरीय अधिकारी व एक चिकित्सक के करोना संक्रमित होने के बाद कर्मियों में भय व दहशत है। सुबह-सुबह कर्मचारी एकजुट हुए और उपाधीक्षक कार्यालय के पास जुटे व हड़ताल का एलान किया। इलाज ठप होने से मची अफरातफरी। मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर। सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि वह स्थिति सामान्य करने में जुटे हुए हैं। इलाज प्रभावित ना हो इसकी कोशिश चल रही है।

सुनील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here