Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

30 सितंबर : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

400 से अधिक एनसीसी कैडेट के साथ वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर : स्वीप, मुजफ्फरपुर के तहत आज 32 बिहार बीएन एनसीसी मुजफ्फरपुर के 400 से अधिक एनसीसी कैडेट के साथ वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सभाकक्ष में किया गया जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एनसीसी के युवाओं से रूबरू हुए।

जिलाधिकारी ने एनसीसी के युवाओं से अपील की कि आगामी निर्वाचन में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के मद्देनजर अपना सहयोग दें ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें । उन्होंने एनसीसी के युवाओं को चुनावी प्रक्रिया, निर्वाचक सूची में निबंधन और मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर की गई पुख्ता व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही उनसे कहा कि आप सभी मिलकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करें। एनसीसी के युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है ।अतः आप गांव ,टोले और मोहल्लो में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक तो करें ही साथ में उन्हें इस बात की गारंटी भी दें की निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक बूथ पर सुरक्षित मतदान का मुकम्मल इंतजाम किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन एनसीसी कैडेट को भी दायित्व देने का विचार किया जा रहा है ताकि विधि व्यवस्था संधारण के साथ कोविड-19 से संबंधित निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुपालन में वे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। साथ ही उक्त भूमिका निभाने के क्रम में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वे अपने संबंधित बूथ पर अपना मत डाल सके।

जिलाधिकारी ने एनसीसी के कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं और युवाओं तथा पीडब्ल्यूडी वोटर्स का नाम मतदाता सूची में निबंधित किया जा सके इस बाबत भी लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सेनिटाइजर की माकूल व्यवस्था होगी। साथ ही मतदाता को एक ग्लव्स भी प्रोवाइड किया जाएगा। मतदान के एक दिन पूर्व मतदान केंद्र को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा।

उन्होंने अपील किया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर कोरोना संक्रमण से बचाव की माकूल व्यवस्था निर्वाचन आयोग द्वारा सुनिश्चित की गई है और निर्वाचन आयोग के द्वारा इसकी सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है।कोई भी मतदाता कोरोना संक्रमण से डरे नही बल्कि वे बूथ पर आएं और मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। वर्चुअल कार्यक्रम में कर्नल एमएम ठाकुर ने भी एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया और लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के मद्देनजर उनसे अपील भी की। कार्यक्रम का आगाज अनुश्री तिवारी द्वारा किया गया। मंच संचालन सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा के द्वारा किया गया।

 

सारे काम को छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

मास्क पहनिए,बूथ पर चलिए

मुजफ्फरपुर : स्लोगन को धरातल पर उतारने के मद्देनजर 97-पारु विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी -अनिल कुमार दास द्वारा आम मतदाताओं को जागरूक करने के मद्देनजर मतदाता जागरूकता रथ की रवानगी हरी झंडी दिखाकर की गई। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन का आगाज भी उनके द्वारा किया गया ।

सेविका, सहायिका ,लेडी सुपरवाइजर द्वारा एक रैली निकाली गई जिसे अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ द्वारा उन सभी मतदान केंद्रों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा जहां विगत चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है। बताया कि पीडब्ल्यूडी वोटर्स, 80 साल के ऊपर के मतदाता, महिला मतदाता एवं युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में निबंधित करने के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही आगामी निर्वाचन में अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें इस बाबत भी आम लोगों के बीच जागरूकता की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के साथ-साथ निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड संक्रमण से बचाव के लिए की गई पुख्ता व्यवस्था की भी जानकारी आम लोगों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम आगे आने वाले दिनों में और गति पकड़ेगा।

तीन अक्टूबर तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन के लिए डीएम ने दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिले में आग्नेयास्त्र अनुज्ञप्ति धारियों द्वारा धारित शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया था। सत्यापन की संख्या अपेक्षाकृत कम होने के कारण जिला दंडाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने नाराजगी प्रकट करते हुए प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को हिदायत दी है कि तीन अक्टूबर तक जिले में शस्त्र सत्यापन का 100% का लक्ष्य प्राप्त करें ।इस कार्य को गंभीरता पूर्वक करना सुनिश्चित किया जाए।

पूर्व में शस्त्र सत्यापन की अंतिम तिथि 29 सितंबर थी पुनः इसे 3 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है और थाना वार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई है। जिला दंडाधिकारी मुजफ्फरपुर ने निर्देश दिया है कि थाना वार शस्त्र पंजी के अनुसार सभी अनुज्ञप्तिधारियों को चौकीदार/ दफादार के माध्यम से लिखित सूचना भी तमिला कराएंगे ताकि सभी अनुज्ञप्ति धारियों को सूचना मिल सके।

साथ ही निर्देश दिया गया कि ऐसा पाया गया है कि मृत शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के उतराधिकारियों द्वारा धारित शस्त्र को संबंधित थाना में जमा नहीं किया जाता है । प्रतिनियुक्त सभी डंडाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है कि अनुज्ञप्ति धारी के अनुज्ञप्ति पुस्तिका पर चिपकाए गए फोटो से मिलान कर ही उसका शस्त्र सत्यापित करेंगे।

जिन शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के द्वारा निर्धारित अवधि में शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया जाता है तो वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों की सूची निलंबन प्रस्ताव के साथ जिलादण्डाधिकारी के कार्यालय में 5 अक्टूबर तक अचूक रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिले में 3544 लाइसेंसी हथियार है इसके विरुद्ध अभी तक लगभग 53% का सत्यापन किया गया है। इस आलोक में जिला दंडाधिकारी के द्वारा 100 फ़ीसदी सत्यापन करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

सुनील कुमार अकेला