30 जुलाई : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

0
मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

अख़बार में बाढ़ को ले भ्रामक तस्वीर छापने पर माँगा स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर : बंगलादेश की तस्वीर लगाकर मुजफ्फरपुर में बाढ़ की विभिषिका दिखनेवाले एक भ्रामक ख़बर पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण माँगा है।

अखबार में छपी खबर बंदरा का बताया जा रहा है जिसमें बंगलादेश की तस्वीर लगाई गई है, ऐसी भ्रामक ख़बर पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और इस मामले में अख़बार से स्पष्टीकरण माँगा है और आपदा प्रबंधन एक्ट के विभिन्न प्रवधानों/धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही
है।

swatva

टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसका खंडन भी किया गया है। जबकि ओरिजनल खबर बांग्लादेश से संबंधित है फ़ोटो भी वही की है जिसे ग्लोबल सिटीजन द्वारा प्रकाशित है।

तीन स्थानों पर टूटा सुरक्षा बांध

मुजफ्फरपुर : जिले के साहेबगंज प्रखंड में बनाए गए सुरक्षा बांध तीन जगह पर टूट गए है, जिससे 9 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। हजारों एकड़ में लगी फसल भी डूब गई है। बांध के टूटने से ईशा छपरा, धरहरा चकरोटी ,रूप छपरा जलमग्न हो गया है। बांध के टूटने से लगभग 10 किलोमीटर के इलाके में धान की फसल डूब गई है। अचानक तटबंध टूटने से लोग पूरी तरह घिर गए हैं। स्थिति को गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम तैनात करने की मांग की गई है।

वही बूढ़ी गंडक का रिंग बांध टूटने से मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच-77 पर पानी का दबाव बढ़ गया है। एनएच में कटाव से एसकेएमसीएच पर खतरा मंडरा रहा है। बाढ़ का पानी सड़क से करीब 1 फीट नीचे रह गया है। अप्रत्याशित रूप से बूढ़ी गंडक में पानी बढ़ने से शहर पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है नदी किनारे बसे तमाम इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए अफरातफरी के बीच सैकड़ों परिवार अपने घर खाली कर सुरक्षित ठिकानों की ओर चले गए। बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ितों ने सिकंदरपुर अखाड़ाघाट व नाजीरपुर बांध के अलावा जीरोमाइल रोड में शरण लिया है।

सुनील कुमार अकेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here