Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

30 अगस्त : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

शांति व्यवस्था को ले लगातार गश्त कर रही पुलिस

मुजफ्फरपुर : शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी दिशा -निर्देश के आलोक में मोहर्रम पर्व मनाने तथा इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हालात पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी दिशा निर्देशों के आलोक में मोहर्रम पर्व मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी वरीय पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में लगातार गश्त लगा रहे है। सभी सेक्टर दंडाधिकारी विधिव्यवस्था संधारण को लेकर अपने-अपने प्रखंडो में कैम्प किये हुए है। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा भी सतत निगरानी रखी जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे लगातार गश्ती करे।

उन्होंने नियंत्रणकक्ष से नियमित रूप से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों से बात कर फीड बैक लेते रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सघन वाहन जाँच चलाते रहने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीडीओ,सीओ एवं थाना प्रभारी आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करेगे। उन्होंने कहा की छोटी-छोटी घटनाओं या सूचनाओं को भी गंभीरता से लेकर तुरन्त करवाई करेगे,साथ ही अपने वरीय अधिकारी को भी विस्तृत जानकारी देंगे।

नाबालिग़ पोती से दुष्कर्म करनेवाला दादा गिरफ़्तार

मुजफ्फरपुर : अपने नाबालिक पोती से दुष्कर्म करने के मामले में दादा को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। इस मामले में नगर डीएसपी स्वयं मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुज़फ़्फ़रपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फोर्थ ग्रेड कर्मी पर अपनी पोती के साथ दुष्कर्म किया है।

अहियापुर थाना क्षेत्र निवासी आरोपी राम प्रकाश पासवान एसकेएमसीएच में चथुर्थवर्गीय कर्मचारी है। पीड़िता की माँ जीरोमाइल के एक निजी नरसिंग होम में कार्य करती है उसने बताया कि कई बार बाहर बहला फुसला कर घर से बाहर लेकर गए और गलत कार्य किया।

इसबार घर मे ही दुष्कर्म करने लगा जिसे हमलोगों ने देखा फिर पुलिस कम्प्लेन किया । वही पीड़िता की माँ ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। जिसके बाद महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । वही नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने पीड़िता के घर जाकर भी जानकारी ली।

वही पूरे मामले पर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घर मे ही एक मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है जिसमे इसे गिरफ्तार किया गया है। छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि एक बच्ची के द्वारा आरोप लगाया गया है उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है आगे की जांच की जा रही है।

बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने आयोग के अन्तर्गत आने वाली जनवितरण, आंगनबाड़ी, मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की।

उन्होंने खाद्य सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे योजनाओं में पारदर्शिता लाने एवं योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में श्री विद्यानंद विकल द्वारा कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण से संबंधित सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। खाद्यान्न का आवंटन, वितरण की स्थिति, राशन कार्ड धारियों के खाते में ₹1000 की उपलब्धता की भी समीक्षा अध्यक्ष महोदय द्वारा की गई। बैठक में बाढ़ प्रभावित सभी प्रखंडों में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्यान्न वितरण की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा एसएफसी के गोदामों की स्थिति ,उसकी क्षमता, वहां से उठाव एवं वितरण के कार्य इत्यादि की भी समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि नवंबर माह तक सरकार द्वारा मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसे प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कराना हमारा लक्ष्य है उन्होंने कहा कि आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग से संबंधित मध्यान भोजन, एवं आई सी डी एस से संबंधित पोषाहार वितरण जैसी योजनाएं बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है,इसके क्रियान्वयन में पारदर्शिता हर-हाल में सुनिश्चित हो।इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि खाद्यान्न से संबंधित योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया जाए ताकि आम लोग इससे अवगत हो सके और इसका लाभ उठा सकें। राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया।

उन्होंने पीडीएस दुकानों में राशन उठाव एवं वितरण की व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन, आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरीत किये जाने वाले पोषाहार आदि योजनाओं को लेकर भी पदाधिकारियों को निर्देश दिया।साथ ही योजनाओं की मोनेटरिंग को लेकर तत्पर रहने की बात कही। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, आईसीडीएस के कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सहित, एसएफसी के पदाधिकारी,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,गोदाम प्रबन्धक इत्यादि मौजूद थे।

राष्ट्रिय खेल दिवस पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मुज़फ्फरपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ीयों/प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों को सोशल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए जिले के समाहरणालय स्थिति V.C(विडियो कोन्फेरेन्सींग)के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

कार्यक्रम का संचालन जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण कुमार के देख रेख में सम्पनं हुआ। उक्त कार्यक्रम में निम्नलिखित खिलाड़ी/प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

सोनी कुमारी,विजेता कुमारी,(फुटबॉल)मरियम फातमा(शतरंज),वरूण कुमार (एथलेटिक्स ),इशा मिश्रा,पायल कुमारी,सपना कुमारी,पुलकित चुरिवाल, अपराजिता मिश्रा,कुमार आनंद(वुशु),राहुल कुमार (रग्बी), वहीं प्रशिक्षक के रूप में श्री दिनेश मिश्रा ,असगर हुसैन,श्री आदित्य कुमार,श्री करुणेश कुमार,मौजुद रहे । मौके पर श्री रामकुमार शर्मा ,शिवम कुमार,निर्मल कुमार,मन्जीत कुमार मौजुद रहे।

सुनील कुमार अकेला