अहियापुर में ट्रैक्टर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
मुज़फ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के अहियापुर थानांतर्गत झपहां में अपराधियों ने एक ट्रैक्टर व्यवसायी अंकज ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। गोली लगने के बाद व्यवसायी को आनन—फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लोगों में इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है।
बताया जाता है कि अंकज ठाकुर शराब माफियाओं के निशाने पर था। घटना को झपहां ओपी से एक किलाे मीटर पूरब व बथनाहां स्थित अंकज के आवास से महज 150 गज पहले अंजाम दिया गया। वारदात की सूचना के बाद एसकेएमसीएच में लाेगाें की भीड़ जमा हो गई तथा माैके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियाें काे भारी विराेध का सामना करना पड़ा।
अंकज ठाकुर के पिता वशिष्ठ नारायण ठाकुर के बयान पर 7 लाेगाें के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें नेउरी के रामबली साह काे मुख्य आराेपी बनाया गया है। साथ ही नेउरी का अंगद कुमार, पवन कुमार, पप्पू कुमार व रंजीत कुमार, खालीकपुर का धीरज कुमार तथा मेडिकल चाैक निवासी उदय प्रकाश काे सह आराेपी बनाया गया है। देर रात पुलिस ने तीन संदिग्धों काे हिरासत में लिया है।
अंकज ठाकुर के अधिवक्ता सरोज ठाकुर ने एसकेएमसीएच में मीडिया से बातचीत में बताया कि झपहां, द्रोणपुर, बथनाहा गांव में किसी भी शराब कारोबारी के यहां पुलिस का छापा पड़ता था ताे शराब कारोबारी अंकज ठाकुर पर ही छापेमारी कराने का आराेप लगाते थे। इससे वह शराब कारोबारियों के निशाने पर था।